WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

raw wwe subtly
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के ओपन चैलेंज से हुई, लेकिन उनके चैलेंज को स्वीकार करने से पहले ही एक पूर्व चैंपियन ने उनपर हमला कर दिया। इसके अलावा एक फेमस सुपरस्टार ने कई महीनों के ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी की है।

Ad

शो में कटाना चांस और केडन कार्टर की टीम, टॉमैसो चैम्पा, इंडस शेर और मैट रिडल समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैच जीते और वहीं मेन इवेंट में एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में शुरू हुई The Miz vs Tommaso Ciampa फिउड?

Ad

टॉमैसो चैम्पा को WrestleMania 38 के बाद मेन रोस्टर का फुल-टाइम मेंबर बनाया गया था, जहां उन्हें द मिज़ के साथी के रूप में काम करते देखा गया था। दुर्भाग्यवश कुछ महीनों बाद वो चोटिल हो गए और सितंबर 2022 के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे थे।

इस हफ्ते Raw में द मिज़ ने ओपन चैलेंज रखा, जिसके जवाब में टॉमैसो चैम्पा बाहर आए। मिज़ सोच रहे थे कि चैम्पा उन्हें गले लगाएंगे, लेकिन पूर्व NXT चैंपियन ने उनपर हमला कर दिया। इस शो में चैम्पा को मिज़ पर बड़ी जीत भी मिली और फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अगले कुछ हफ्तों में मिज़ के जरिए चैम्पा को पुश देने की कोशिश की जाएगी।

#)क्या समय आ गया है कि द जजमेंट डे रोस्टर को डॉमिनेट करे?

Ad

WWE में इस समय द ब्लडलाइन खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा है, लेकिन इस स्थिति में द जजमेंट डे एक टॉप फैक्शन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। रिया रिप्ली मौजूदा वर्ल्ड विमेंस चैंपियन हैं, वहीं डेमियन प्रीस्ट को मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

इस बीच फिन बैलर को भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिला है और इस समय उन्हें काफी अच्छा मोमेंटम प्राप्त है। टीम के आखिरी मेंबर, डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी Money in the Bank 2023 कोडी रोड्स के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मैच मिला है। हालांकि Raw में जजमेंट डे की हार हुई, लेकिन स्टोरीलाइंस की बात की जाए तो टीम के सभी मेंबर्स टॉप-लेवल स्टोरीलाइंस में शामिल हैं, जो दर्शाता है कि WWE संभव ही जजमेंट डे को किसी बड़े मोमेंट के लिए तैयार कर रही है।

#)द इंडस शेर अभी नहीं रुकने वाले?

Ad

द इंडस शेर Raw रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद लगातार अपनी विरोधी टीमों को डॉमिनेट करते आए हैं। पहले कुछ हफ्तों में उन्हें लोकल रेसलर्स के खिलाफ मैच मिले, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने पूर्व चैंपियन टीम को धराशाई करने में सफलता पाई है।

उन्होंने पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बैंजामिन पर बड़ी जीत दर्ज की। अब धीरे-धीरे इंडस शेर के लेवल को बढ़ाया जा रहा है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में उन्हें अन्य हाई-प्रोफाइल टीमों के खिलाफ मैच मिल सकता है। ये सभी बातें ये संकेत दे रही है कि वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा की टीम धमाल मचाने के लिए तैयार है।

#)MITB लैडर मैच में खास मोमेंट का हिस्सा बनेंगे लोगन पॉल?

Ad

लोगन पॉल ने इस हफ्ते Raw में वापसी की, जहां उन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में एंट्री लेने की घोषणा की। यूट्यूब स्टार के सैगमेंट में उन 6 सुपरस्टार्स का भी दखल देखा गया जो पहले ही MITB लैडर मैच में प्रवेश पा चुके हैं।

इस बीच रिंग में जबरदस्त ब्रॉल भी देखा गया, जहां लोगन पॉल ने अपने दुश्मनों को धराशाई किया। इसी सैगमेंट में पॉल ने सैंटोस इस्कोबार और बुच पर डाइव भी लगाई। वहीं पॉल का लैडर के ऊपर चढ़ कर प्रोमो कट करना भी दर्शा रहा था कि वो लैडर मैच में किसी खास हाई-फ्लाइंग मोमेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

#)क्या ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर पर लाया जा रहा है?

Ad

ड्राफ्ट 2023 में काफी सारे NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर लाया गया था। ऐसा नहीं है कि ड्राफ्ट में शामिल ना होने वाले NXT रेसलर्स Raw या SmackDown पर नहीं आ सकते। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो पिछले कई हफ्तों से अलग-अलग ब्रांड्स में अपीयरेंस देते दिखाई दिए हैं और मौजूदा NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइंस में देखा गया है।

इस हफ्ते Raw में हुए एक बैकस्टेज इंटरव्यू में ब्रॉन ब्रेकर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें NXT में आकर अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहिए। वहीं रॉलिंस ने भी ब्रेकर की चुनौती को स्वीकार कर लिया है और ये एंगल दर्शा रहा है कि ब्रॉन ब्रेकर को बहुत जल्द मेन रोस्टर पर लाया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications