Raw: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है और इस हफ्ते रॉ (Raw) में स्टोरीलाइंस को काफी अच्छे तरीके से बिल्ड किया गया। शो की शुरुआत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने की, जहां उन्होंने केविन ओवेंस (Kevin Owens) से मदद मांगी, लेकिन द प्राइज़फाइटर ने इनकार कर दिया।
इस बीच एक दिग्गज के धमाकेदार मैच के संकेत दिए गए, एक चैंपियन ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। वहीं अन्य स्टोरीलाइंस को भी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE Raw में 2 दोस्तों के साथ आने के संकेत मिले
Survivor Series WarGames के समय केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन को सावधान किया था कि द ब्लडलाइन केवल उनका इस्तेमाल कर रहा है। मगर ज़ेन ने इन बातों को नज़रअंदाज़ कर दिया, लेकिन Royal Rumble 2023 में उन्हें वाकई में एहसास हुआ कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा था।
Raw में इस हफ्ते ज़ेन ने ओवेंस से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। द प्राइज़फाइटर ने ये भी कहा कि ज़ेन चाहें तो अपने दोस्त जे उसो से मदद ले सकते हैं। हालांकि ओवेंस ने अभी अपने रियल लाइफ फ्रेंड की मदद करने से इनकार कर दिया हो, लेकिन इस सैगमेंट को देख कर पता चलता है कि उनका साथ आना निश्चित है, वहीं जे उसो का जिक्र होना भी दर्शा रहा है कि वो भी इस एंगल में दिलचस्प भूमिका निभाने वाले हैं।
#)WrestleMania 39 में होगा ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच?
WWE में पिछले कई महीनों से खबरें बनती रही हैं कि WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच हो सकता है। Raw में इस हफ्ते मौजूदा यूएस चैंपियन थ्योरी ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि जॉन सीना 2 हफ्तों बाद Raw में वापसी करेंगे।
पिछले साल थ्योरी ने जॉन पर तंज़ कसते हुए कहा था कि वो इतिहास के सबसे महान यूएस चैंपियन बनेंगे, तभी से उम्मीद की जाने लगी थी कि दोनों सुपरस्टार्स का बहुत जल्द आमना-सामना हो सकता है। वहीं इस हफ्ते थ्योरी का एक बार फिर उनपर तंज़ कसना इस ओर इशारा कर रहा है कि उनका WrestleMania 39 में मैच होना काफी हद तक तय हो गया है।
#)ऐज और फिन बैलर WrestleMania 39 में आमने-सामने आएंगे?
Elimination Chamber 2023 में ऐज और बैथ फ़ीनिक्स की टीम ने फिन बैलर और रिया रिप्ली की जोड़ी को हराया था। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स के फेस एक्सप्रेशन बता रहे थे उनकी दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। Raw में इस हफ्ते ऐज ने ऑस्टिन थ्योरी को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
ये मैच अभी समाप्त भी नहीं हुआ था, तभी फिन बैलर ने दखल देकर रेटेड-आर सुपरस्टार पर हमला कर दिया। इसी का फायदा उठाकर थ्योरी ने जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद भी बैलर ने ऐज को बुरी तरह पीटा, जिससे इस बात के पुख्ता संकेत मिले हैं कि WrestleMania 39 में ऐज vs डीमन बैलर मैच देखने को मिल सकता है।
#)क्या WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की राह अलग-अलग होगी?
Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले पर लो-ब्लो लगा दिया था, जिससे ऐसा लगने लगा था जैसे उनकी दुश्मनी को WrestleMania 39 में मैच का रूप दिया जा सकता है। मगर Raw में इस हफ्ते ऐसे दिखाया गया जैसे दोनों सुपरस्टार्स की WrestleMania की राह अलग-अलग रहने वाली है।
एक तरफ MVP ने ओमोस की तरफ से ब्रॉक लैसनर को मेनिया के लिए चैलेंज किया। वहीं Elimination Chamber 2023 से पूर्व SmackDown में ब्रे वायट ने लैसनर vs लैश्ले मैच के विजेता को चैलेंज करने की बात कही थी। चूंकि ओमोस ने लैसनर को चैलेंज किया है, इसलिए WrestleMania में वायट और लैश्ले के आमने-सामने आने की संभावना बढ़ गई है।
#)कोडी रोड्स और रोमन रेंस की वन-ऑन-वन स्टोरीलाइन शुरू
Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया था। चूंकि 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स पहले से WrestleMania 39 के मेन इवेंट में जगह बना चुके थे, इसलिए रोमन की ज़ेन पर जीत के बाद ये तय हो गया है कि मेनिया में ट्राइबल चीफ का सामना द अमेरिकन नाइटमेयर से होगा।
इस हफ्ते Raw में रोड्स और पॉल हेमन ने एक-दूसरे पर तंज़ कसे। रोड्स ने इस कहानी को खत्म करने की इच्छा जताते हुए कहा कि उन्हें WrestleMania में रोमन को हराना ही होगा। इस बीच उम्मीद की जा रही थी कि सैमी ज़ेन के शामिल होने से WrestleMania मेन इवेंट को ट्रिपल थ्रेट का एंगल दिया जा सकता है, लेकिन इस हफ्ते के सैगमेंट को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके बीच एक क्लीन मैच होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।