WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly told raw wwe
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्होंने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) वॉरगेम्स मैच में द जजमेंट डे (The Judgement Day) के साथ आने की पुष्टि की। इस बीच आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले आईसी चैंपियनशिप मैच से पहले गुंथर (Gunther) ने अपने चैलेंजर का सामना किया।

शो में नाया जैक्स, बैकी लिंच, जॉनी गार्गानो, नटालिया और टेगन नॉक्स की टीम और शिंस्के नाकामुरा की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में द जजमेंट डे ने वॉरगेम्स मैच के लिए एडवांटेज हासिल कर लिया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में Ludwig Kaiser दे सकते हैं Gunther को धोखा?

WWE में द इम्पीरियम अभी तक टॉप हील फैक्शंस में से एक बना हुआ था, लेकिन अब ये ग्रुप धीरे-धीरे टूटने की कगार पर पहुंचता जा रहा है। खासतौर पर लुडविग काइजर और जियोवानी विंची के संबंध खराब होते जा रहे हैं। Raw में इस हफ्ते दोनों की बहस हो रही थी, तभी गुंथर उनके पास आए।

आपको याद दिला दें कि गुंथर पहले भी विंची की तारीफ कर चुके हैं, जिससे काइजर खुश नहीं थे। वहीं इस हफ्ते गुंथर ने कहा कि शायद काइजर के हाथों में टीम की कमान सौंप कर उन्होंने गलती कर दी है। इसके बाद काइजर बहुत गुस्से में दिखाई दिए और अगर विंची ऐसे ही द रिंग जनरल से तारीफ बटोरते रहे तो वो समय दूर नहीं जब निराश होकर काइजर, गुंथर को धोखा दे देंगे।

#)WWE Survivor Series के बाद चलेगी ड्रू मैकइंटायर vs जे उसो स्टोरीलाइन?

जे उसो जबसे Raw रोस्टर में आए हैं तभी से ड्रू मैकइंटायर उनके खिलाफ खड़े हुए दिखाई दिए हैं। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में भी ड्रू मैकइंटायर ने उस लम्हे का जिक्र किया जब वो द ब्लडलाइन के कारण चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। उन्होंने ये भी कहा कि जे उसो ने अभी तक अपने किए के लिए माफी नहीं मांगी है।

मैकइंटायर ने ये भी कहा कि उन्होंने Survivor Series वॉरगेम्स मैच में द जजमेंट डे का साथ केवल इसलिए दिया है क्योंकि स्टील स्ट्रक्चर के अंदर उन्हें जे उसो का बुरा हाल करने का मौका मिलेगा। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि Survivor Series के बाद मैकइंटायर और उसो की सिंगल्स स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

#)WWE में एडम पीयर्स और निक एल्डिस की दुश्मनी शुरू हो सकती है?

WWE में कुछ समय पहले ही एडम पीयर्स और निक एल्डिस को क्रमशः Raw और SmackDown का जनरल मैनेजर बनाया गया था। पहले भी उनकी दुश्मनी शुरू होने को टीज़ किया जा चुका है और रेड ब्रांड में इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने के संकेत मिले हैं।

एक बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पीयर्स ने एक ऑफिशियल को निक एल्डिस को उनके पास लाने का आदेश दिया, लेकिन एल्डिस पहले से वहां मौजूद थे। पीयर्स ने कहा कि उन्हें काफी बातें करनी हैं और इस बीच उनका एक-दूसरे की आंखों में देखना दर्शा रहा था कि WWE में जल्द दोनों ब्रांड के जनरल मैनेजर्स दुश्मन बन सकते हैं।

#)शेना बैज़लर दे सकती हैं WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दखल?

WWE Survivor Series 2023 में रिया रिप्ली को ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। स्टार्क ने ये टाइटल शॉट हाल ही में हुए बैटल रॉयल को जीतकर हासिल किया था। शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क इस समय एक टीम के रूप में काम कर रही हैं।

बैज़लर और स्टार्क इस बीच द जजमेंट डे के लॉकर रूम में नज़र आईं, लेकिन रिप्ली उन्हें देखकर गुस्से से आगबबूला हो गई थीं। इस सैगमेंट में स्टार्क ने रिप्ली को चेतावनी दी, वहीं बैज़लर का भी उनके साथ नज़र आना संकेत दे रहा था कि वो Survivor Series में होने वाले चैंपियनशिप मैच में स्टार्क के साथ रिंगसाइड पर मौजूद होंगी और अपनी साथी को जीत दिलाने में भी मदद कर सकती हैं।

#)WWE में शिंस्के नाकामुरा का पुश लंबा चलने वाला है?

शिंस्के नाकामुरा ने कुछ समय पहले सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे थे। उसके बाद उनकी स्टोरीलाइन द अल्फा अकादमी से शुरू हुई। वो अभी तक टीम के सबसे नए मेंबर अकीरा टोज़ावा और उसके बाद ओटिस को भी हरा चुके थे।

वहीं Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने चैड गेबल को भी हराकर द अल्फा अकादमी का क्लीन स्वीप कर दिया है। नाकामुरा को लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा है और ये डॉमिनेंट अंदाज संकेत दे रहा है कि उनका पुश बहुत लंबा चलने वाला है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now