Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के धमाकेदार सैगमेंट के साथ हुई। इसके अलावा द न्यू डे (The New Day) ने वापसी के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।शो में चैड गेबल की चौंकाने वाली जीत के अलावा रिया रिप्ली और अकीरा टोज़ावा समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं मेन इवेंट में 3 बेबीफेस सुपरस्टार्स की टीम द जजमेंट डे पर भारी पड़ी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE ने Raw में संकेत दिए कि टैग टीम डिवीजन को रीबिल्ड किया जा रहा है? View this post on Instagram Instagram Postकुछ समय पहले द उसोज़ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस हुआ करते थे, जिन्होंने काफी समय तक टैग टीम रोस्टर को डॉमिनेट किया। उस समय द ब्लडलाइन के डॉमिनेंस के कारण अन्य टीमों का चैंपियन बन पाना बहुत मुश्किल काम प्रतीत हो रहा था। मगर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के चैंपियन बनने के बाद कई अन्य टीमों को उनके चैलेंजर्स के रूप में बिल्ड किया जा रहा है।द न्यू डे हाल ही में वापसी के बाद 2 मैच जीत चुके हैं। वहीं द वाइकिंग रेडर्स को चाहे लगातार मैचों में हार मिल रही हो, लेकिन बार-बार उनका जिक्र होना उन्हें भी एक बड़ी टीम के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। हालांकि इस समय ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल की टीम कितनी लंबी चलेगी, उस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर Raw में इस हफ्ते टैग टीमों पर फोकस किया जाना संकेत दे रहा है कि WWE टैग टीम रोस्टर को रीबिल्ड करने का प्रयास कर रही है।#)चैड गेबल के छाने का समय आ गया है? View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं और इस समय उन्हें एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने 5-मिनट चैलेंज में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर को हराकर सबको चौंका दिया था। वहीं कुछ समय पहले उन्होंने फैटल-4-वे मैच जीतकर आईसी टाइटल शॉट हासिल किया था।Raw में इस हफ्ते आखिरकार उन्हें गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिला, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और मैच का परिणाम काउंट-आउट से आया। हालांकि टाइटल चेंज नहीं हुआ, लेकिन गुंथर पर गेबल की जीत ने संकेत दिए हैं कि WWE में पूर्व ओलंपिक एथलीट बहुत जल्द बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं।#)क्या सैथ रॉलिंस का करियर लंबा नहीं चल पाएगा? View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते Raw में शिंस्के नाकामुरा ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को सीधे तौर पर ललकारा था, लेकिन उस सैगमेंट में उन्होंने रॉलिंस के कान में कुछ कहा था। सब लोग जानने के इच्छुक थे कि जापानी रेसलर ने आखिरकार क्या कहा था।इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में खुलासा किया गया कि नाकामुरा ने रॉलिंस से कहा था कि उन्हें उनकी चोट के बारे में पता है। वहीं रॉलिंस ने भी एक बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि कमर की चोट उन्हें कई सालों से परेशान कर रही है और वो नहीं जानते कि उनका रेसलिंग करियर कितना लंबा चल पाएगा। इस तरह की बातों से रॉलिंस ने संकेत दिए हैं कि उनका करियर उम्मीद से पहले खत्म हो सकता है।#)पाइपर निवेन बहुत जल्द एक लीडर बनेंगी? View this post on Instagram Instagram Postकुछ समय पहले ही चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल की टीम WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थी। मगर हाल ही में डेविल के चोटिल होने के कारण ग्रीन को एक नई पार्टनर की जरूरत थी। हालांकि ग्रीन ने एडम पीयर्स के सामने नई टैग टीम पार्टनर के लिए ऑडिशन करने की बात कही, लेकिन पाइपर निवेन जबरदस्ती ग्रीन की पार्टनर बन गई थीं।निवेन ने वापसी करते ही स्पष्ट कर दिया है कि इस टीम में ग्रीन को उनके मुताबिक काम करना होगा। Raw के हालिया एपिसोड में मौजूदा चैंपियंस का सामना कटाना चांस और केडन कार्टर की जोड़ी से हुआ। इस मैच में निवेन ने बेहद आसानी से कटाना को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर दिखाया कि वो यहां अन्य सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करने आई हैं।#)फिन बैलर को द जजमेंट डे से बाहर करने के बाद ही चुप बैठेंगे जेडी मैकडॉनघ? View this post on Instagram Instagram Postद जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। वहीं अब जेडी मैकडॉनघ के आने से ये फैक्शन कमजोर पड़ता दिखाई देडे रहा है। हालांकि पिछले हफ्ते संकेत दिए गए थे कि मैकडॉनघ बहुत जल्द इस हील फैक्शन के मेंबर बन सकते हैं।मगर Raw के हालिया एपिसोड में प्रीस्ट और बैलर के मामले को रिप्ली ने अपने हाथों में लिया और साथ ही मैकडॉनघ को इससे दूर रहने की सलाह भी दी। एक तरफ मैकडॉनघ मदद करना चाहते हैं और फिन बैलर भी काफी हद तक उन्हीं के पक्ष में हैं, लेकिन वो द जजमेंट डे के अन्य मेंबर्स की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं। इसलिए संभव है कि मैकडॉनघ ही बैलर और द जजमेंट डे मेंबर्स के बीच दूरियों के बढ़ने का कारण बनेंगे।