Raw: WWE Survivor Series WarGames से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। एक नए चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ, द ब्लडलाइन की चैलेंजर टीम ने अपना दबदबा दिखाया, वहीं एक टैलेंटेड सुपरस्टार संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया।इसके अलावा 2 बेबीफेस सुपरस्टार्स को एक टैग टीम के तौर पर पुश दिए जाने के संकेत मिले हैं और विमेंस WarGames मुकाबले से पूर्व एडवांटेज मैच में हील सुपरस्टार ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Survivor Series WarGames में होगा धमाकेदार चैंपियनशिप मैचWWE@WWEBREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5…6537933BREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5… https://t.co/gp3oZJKiLaSurvivor Series WarGames के लिए अभी तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इस हफ्ते WWE यूएस चैंपियनशिप मुकाबले को भी मैच कार्ड में शामिल किया गया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस को ट्रिपल थ्रेट यूएस चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करना होगा।ये स्टोरीलाइन जिस अंदाज में आगे बढ़ी, उससे कयास लगाए जा रहे थे कि मुस्तफा अली को भी चैंपियनशिप जीतने का मौका दिया जाएगा, लेकिन इस हफ्ते उन्हें थ्योरी के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी और बॉबी लैश्ले ने भी उन्हें बुरी तरह पीटा। अब स्थिति लगभग स्पष्ट हो चली है कि अली इस स्टोरीलाइन से बाहर हो गए हैं।#)दिग्गज के साथ होने से भी नहीं मिल रहा बैरन कॉर्बिन को कोई फायदा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DMcIntyreWWE picks up the W, thanks to some distraction from @TozawaAkira. #WWERaw #WWE154.@DMcIntyreWWE picks up the W, thanks to some distraction from @TozawaAkira. #WWERaw #WWE https://t.co/1Z7yEv9dDCबैरन कॉर्बिन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अपने किरदार को फैंस के लिए दिलचस्प बनाने में उन्हें हमेशा संघर्ष करते देखा गया है। ऐसा लग रहा है जैसे वो इस समय भी ऐसी ही मुश्किल से जूझ रहे हैं।कुछ हफ्तों पहले उन्हें दिग्गज सुपरस्टार JBL के रूप में एक हाई-प्रोफाइल मैनेजर दिया गया था, जो कॉर्बिन को मजबूत दिखाने की कोशिश करते नजर आए हैं। Raw में इस हफ्ते उन्हें JBL के रिंगसाइड मौजूद होने के बाद भी ड्रू मैकइंटायर के हाथों पिन के जरिए हार झेलनी पड़ी। फिलहाल ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि JBL का साथ कॉर्बिन को फायदा नहीं पहुंचा पा रहा है।#)क्या जॉनी गार्गानो के लिए कंपनी के पास कोई बड़े प्लान नहीं?𝕬𝖚𝖘𝖙𝖎𝖓@atlxaustinOmos beating Johnny Gargano is abysmal booking. #WWERaw2Omos beating Johnny Gargano is abysmal booking. #WWERawजॉनी गार्गानो ने इसी साल अगस्त में WWE में वापसी की थी। चूंकि उस समय तक क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आ चुका था और गार्गानो उनके चहेते सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जाने लगी थी कि रिटर्न के तुरंत बार पूर्व NXT चैंपियन को बहुत बड़ा पुश दिया जाएगा।Raw में उनका मैच द मिज़ से होने वाला था, जिन्होंने अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए ओमोस को अपना रिप्लेसमेंट बताया। फिलहाल स्थिति समझी जा सकती है कि कंपनी ओमोस को भी मजबूत दिखाना चाहती है, लेकिन गार्गानो को उनके खिलाफ पिन के जरिए हार के लिए बुक करना सही फैसला प्रतीत नहीं होता। दूसरी ओर अब ऐसा लगने लगा है जैसे उनकी मिज़ के साथ फ्यूड को उम्मीद से अधिक लंबा खींचने की कोशिश की जा रही है।#)इलायस और मैट रिडल को टैग टीम के तौर पर मिलेगा पुश?🌺🌺The John Cena Girl 🌺🌺|| I met Riddle.@Riddle1fangirlAwesome match. Love Elias and Matt Riddle5Awesome match. Love Elias and Matt Riddle https://t.co/d40qm3u9Ycरैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर जाने के बाद मैट रिडल को कुछ समय के लिए सिंगल्स स्टोरीलाइन में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें इलायस के रूप में नया पार्टनर मिल गया है। हालांकि एक समय पर ऐसे दिखाया गया जैसे इलायस को रिडल का साथ पसंद नहीं है, लेकिन अब दोनों अपनी विरोधी टीमों को डॉमिनेट करते नज़र आ रहे हैं।Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने टीम बनाकर अल्फा अकादमी का सामना किया। इस मैच में खासतौर पर इलायस को बहुत मजबूत दिखाने का प्रयास किया गया और अंत में उन्होंने जीत भी हासिल की। खैर इस बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है कि रिडल और इलायस कब अलग होंगे, लेकिन अलग होने से पहले उन्हें टैग टीम के रूप में बड़ा पुश जरूर मिलेगा।#)केविन ओवेंस ने रोमन रेंस के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिएGogo Parody@gogo_parodyKevin Owens Vs Roman Reigns is going to be EpicRetweet#WWERaw3Kevin Owens Vs Roman Reigns is going to be EpicRetweet#WWERaw https://t.co/0wz0GvjrGsWWE Survivor Series WarGames के लिए द ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच का ऐलान हो चुका था, लेकिन बेबीफेस टीम के पास 2 मेंबर्स की कमी थी। पहला उन्हें ड्रू मैकइंटायर के रूप में मिला, वहीं पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी कर केविन ओवेंस ने भी ब्रॉलिंग ब्रूट्स को जॉइन कर लिया है।उसी SmackDown एपिसोड में उन्होंने रोमन रेंस को स्टनर लगाकर सबको चौंका दिया था। वहीं रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में ओवेंस ने सीधे तौर पर ट्राइबल चीफ को धमकी देकर उन्हें सबक सिखाने की बात कही। ओवेंस ने इस सैगमेंट में संकेत दिए हैं कि मेंस WarGames मैच को इस तरीके से बुक किया जाएगा जिससे ओवेंस vs रेंस चैंपियनशिप फ्यूड को शुरू किया जा सके।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।