Raw: WWE Royal Rumble 2023 से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड बहुत धमाकेदार रहा, जिसमें अगले प्रीमियम लाइव इवेंट की स्टोरीलाइंस को दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ाया गया। Raw का ये इवेंट इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां कई दिग्गजों की वापसी हुई, वहीं सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के ट्रायल सैगमेंट ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया।केविन ओवेंस, रोमन रेंस, बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर समेत सभी सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE Raw में द अंडरटेकर ने अपनी विरासत ब्रे वायट को सौंपी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The passing of the torch. #WWERaw #WWE31246The passing of the torch. 🗽#WWERaw #WWE https://t.co/2c2aconodWWWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें अगला अंडरटेकर बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई इसमें सफल नहीं हो पाया। काफी संख्या में रेसलर्स अंडरटेकर की तरह डार्क कैरेक्टर निभाते आए हैं और अब लगता है कि WWE को वो सुपरस्टार मिल गया है जो द डेड मैन की जगह ले सकता है।Raw में इस हफ्ते अंडरटेकर ने Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट के प्रतिद्वंदी बनने वाले एलए नाइट के सैगमेंट में दखल दिया। सैगमेंट के अंतिम क्षणों में अंडरटेकर, वायट के कान में कुछ कहकर वापस लौट गए थे, वहीं उनका वायट की मदद करना भी संकेत दे रहा है कि उन्होंने अपनी लिगेसी ब्रे वायट के हाथों में सौंप दी है।#)Royal Rumble में द ब्लडलाइन से अलग होंगे सैमी ज़ेनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sami Zayn. That's the tweet.#WWERaw #WWE #RAWXXX4815Sami Zayn. That's the tweet.#WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/saggrrAZe4Raw में रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन की अपने प्रति वफादारी की परीक्षा ली और उनसे कई सवाल पूछे। ज़ेन पर आरोप लगाने के लिए ऐसे कई वीडियो दिखाए गए जहां द ब्लडलाइन पर अटैक हो रहा था, लेकिन पूर्व आईसी चैंपियन वहां बचाव के लिए मौजूद नहीं थे। वहां दिखाए गए सभी वीडियो ज़ेन को आरोपी सिद्ध कर रहे थे, लेकिन इस बीच जे उसो ने द परफेक्शनिस्ट का डिफेंस किया।जे उसो ने उन वीडियोज़ को दिखाया, जहां ज़ेन हर मौके पर ब्लडलाइन के बचाव के लिए मौजूद थे। अंत में ज़ेन को आरोप से मुक्त बताया गया, लेकिन ट्राइबल चीफ ने कहा कि सैमी की आखिरी परीक्षा Royal Rumble में होगी। Raw में जे उसो ने उन्हें बचा लिया, लेकिन सैमी ज़ेन का द ब्लडलाइन से अलग होना निश्चित है, इसलिए उन्हें धोखा मिलने वाले सैगमेंट को Royal Rumble में बुक किया जा सकता है, जो संभव ही WWE के आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक होगा।#)क्या एलेक्सा ब्लिस को चैंपियन बनने के लिए इंतज़ार करना होगा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I don't need Uncle Howdy or Bray Wyatt to tear your face open!" @AlexaBliss_WWE sends a message to @BiancaBelairWWE. #WWERaw #WWE #RAWXXX20853"I don't need Uncle Howdy or Bray Wyatt to tear your face open!" @AlexaBliss_WWE sends a message to @BiancaBelairWWE. #WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/X2fLxAF6fjब्रे वायट की वापसी के बाद एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर अपने डार्क कैरेक्टर में लौट आई हैं, जिसमें उन्हें बहुत मजबूत दिखाया जा रहा है। उनपर अक्सर बाहरी ताकतों को हावी होते देखा गया है और खासतौर पर Uncle Howdy को देख ब्लिस अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रख पाती।वो Royal Rumble 2023 में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को चैलेंज करेंगी। इस हफ्ते उन्होंने कहा कि ब्लेयर को सबक सिखाने के लिए उन्हें ब्रे वायट या Uncle Howdy की जरूरत नहीं है। ये बात दर्शाती है कि ब्लिस अतिआत्मविश्वास का शिकार हो गई हैं, इसलिए उन्हें सबक सिखाने और अपने कंट्रोल में लाने के लिए Royal Rumble के मैच में Uncle Howdy इंटरफेयर करते हुए एलेक्सा ब्लिस को चैंपियनशिप जीत से वंचित रख सकते हैं।#)Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस की हार होगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@FightOwensFight will JUST KEEP FIGHTING! #WWERaw #WWE #RAWXXX306.@FightOwensFight will JUST KEEP FIGHTING! 👊#WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/V2JNp3x4dcकेविन ओवेंस, Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इस हफ्ते Raw में द मिज़ रिंग में जोर-जोर से चिल्ला कर अपनी तारीफ कर रहे थे, तभी केविन ओवेंस ने उन्हें स्टनर लगाकर चुप करा दिया और कहा कि रोमन रेंस, सैमी ज़ेन को आरोपी सिद्ध करें या ना, लेकिन असली आरोपी ट्राइबल चीफ हैं जिन्होंने 2 सालों से यूनिवर्सल टाइटल को अपने कब्जे में रखा हुआ है।ओवेंस ने Royal Rumble 2023 के मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का दावा किया और कहा कि वो जब तक फाइट करते रहेंगे जब तक उनका शरीर हार नहीं मान लेता। ओवेंस की ओर से अपना बेस्ट देने का दावा किया गया। ये बात इस ओर संकेत देती है कि द प्राइज़फाइटर को अगले मैच में मजबूत दिखाया जाएगा, लेकिन उन्हें जीत शायद ना मिले।#)ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी जारी रहेगीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE BEAST IS BACK AND HE'S PISSED OFF!! #WWERaw #WWE #BrockLesnar6313THE BEAST IS BACK AND HE'S PISSED OFF!! #WWERaw #WWE #BrockLesnar https://t.co/k49m8lO7BDRaw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी को नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में WWE यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया। दोनों ओर से कई खतरनाक हथियार और मूव्स का इस्तेमाल किया गया, लेकिन इस बीच थ्योरी ने अपने प्रतिद्वंदी पर लो-ब्लो लगा दिया।लैश्ले मैट पर गिरे हुए थे, तभी ब्रॉक लैसनर के म्यूजिक को सुनकर क्राउड चौंक उठा। द बीस्ट ने पहले लैश्ले और उसके बाद थ्योरी को उन्हीं के ऊपर एफ-5 लगाकर चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की। आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2022 में हार के बाद लैश्ले ने लैसनर पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था और द बीस्ट उसी हमले का बदला लेने वापस आए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।