पिछले हफ्ते WWE में केविन ओवेंस शो में इन्होंने ज़ेलिना वेगा और उनकी टीम को बुलाया। इसके जरिये WWE ने एंजल गार्ज़ा और ओवेंस के बीच दुश्मनी शुरू कर दी है। इन दोनों के मुकाबले शानदार होने वाले हैं। हालाँकि सिर्फ एक दिक्कत है और वो ये कि दोनों रेसलर्स को ही जीत की दरकार है लेकिन ऐसा कर पाना संभव नहीं है।
In 2016, a fan introduced me to Brock Lesnar. Hated him at first. Then disliked him. Now his biggest fan.
I take hypothetical situations and turn them into readable features. Click 'follow' to enjoy my latest articles at Sportskeeda.