#1 WWE बैकलैश में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच शानदार मैच होगा
Ad
Ad
12-13 सालों के बाद लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिलेगा। शुरुआत में फैंस को लगा नहीं था कि इन दोनों की दुश्मनी शानदार होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लैश्ले का करिये पिछले कुछ महीनों से ठीक से नहीं चल रहा था जबसे उनके केरैक्टर में बदलाव किया गया। लाना के साथ उनकी जोड़ी अच्छी थी मगर इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
Ad
MVP काफी समय से कोशिश कर रहे हैं ताकि लैश्ले के किरदार को अच्छा बना सके और अभी तक उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है। इन दोनों की दुश्मनी अच्छी नज़र आ रही है और कह सकते हैं कि इनके बीच बैकलैश में अच्छा मैच होगा।
Edited by Ankit