इस हफ्ते रॉ (Raw) में बैकलैश के लिए अच्छा बिल्ड अप होते हुए दिखा। शो में कई शानदार मुकाबले भी हुए और इसी के साथ कुछ सैगमेंट्स भी देखने को मिले। आइये जानते हैं इस हफ्ते रॉ के जरिये WWE ने फैंस को इशारों इशारों में क्या बताया।#WWEBacklash is gonna be 🔥🔥🔥🔥🔥#WWERaw @fightbobby @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/Dy9TBMzB9m— WWE (@WWE) May 26, 2020ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 25 मई, 2020#5 WWE दिग्गज रे मिस्टिरयो की नकली रिटायरमेंट होने वाली हैरे मिस्टीरियो अगले हफ्ते अपनी रिटायरमेंट सेरेमनी में नज़र आने वाले हैं। इसके होस्ट सैथ रॉलिंस होंगे। पूरी सम्भावना है कि ये रिटायरमेंट नकली है और इसके जरिये WWE इन दोनों रेसलर्स के बीच बैकलैश के लिए मैच बुक हो जायेगा।ये भी पढ़ें-WWE Raw के धमाकेदार शो के बाद ट्विटर पर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाबUPDATE: @WWERollins will be the host of @reymysterio's retirement ceremony next week on #WWERaw. https://t.co/snaPg1RnHX— WWE (@WWE) May 26, 2020ये भी पढ़ें-5 फुट 6 के इंच दिग्गज रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट का हुआ WWE में ऐलान