WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत बिग ई (Big e) के सैगमेंट से हुई। इस सैगमेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), केविन ओवेंस (Kevin Owens), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और फिन बैलर (Finn Balor) का दखल देखने को मिला। इस बीच सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने बाहर आकर नंबर-1 कंटेंडरशिप फैटल-4-वे मैच का ऐलान कर दिया।शो में इसके अलावा रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर की टीम, ज़ेलिना "क्वीन" वेगा, डेमियन प्रीस्ट, कार्मेला, कीथ "बीयरकैट" ली, ऑस्टिन थ्योरी और RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) की बड़ी जीत देखने को मिली। साथ ही Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिला।मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप फैटल-4-वे मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और बिग ई को उनका अगला चैलेंजर भी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#) क्या WWE ने कीथ ली vs बॉबी लैश्ले मैच का प्लान तैयार किया है?WWE@WWEBig BEARCAT win for @RealKeithLee against @CedricAlexander on #WWERaw!7:12 AM · Oct 26, 2021902150Big BEARCAT win for @RealKeithLee against @CedricAlexander on #WWERaw! https://t.co/VZ3rW5dgWAइस हफ्ते Raw में कीथ "बीयरकैट" ली का सामना द हर्ट बिजनेस के मेंबर सेड्रिक एलेक्जेंडर से हुआ। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में ली ने मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफलता पाई। वहीं मैच के बाद शेल्टन बेंजामिन के साथ उनका स्टेयर डाउन भी कुछ दिलचस्प होने के संकेत दे रहा है।आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही द हर्ट बिजनेस का रीयूनियन हुआ है और बॉबी लैश्ले भी इसी फैक्शन का हिस्सा हैं। स्टोरीलाइन के अनुसार देखा जाए तो ली ने पहले टीम का कमजोर पक्ष नजर आने वाले एलेक्जेंडर और बैंजामिन को निशाना बनाया है।WWE@WWEBIG BEARCAT MOVES!@RealKeithLee#WWERaw7:10 AM · Oct 26, 2021615128BIG BEARCAT MOVES!@RealKeithLee#WWERaw https://t.co/2ghTimsAuyसंभव है कि अपने पार्टनर्स को संघर्ष करता देख आगे चलकर लैश्ले भी इस फ्यूड का हिस्सा बन सकते हैं। ली और लैश्ले के पास ताकत की कोई कमी नहीं है और दोनों का बॉडी साइज़ भी लगभग एक समान है। इसलिए फैंस जरूर इस मुकाबले को देखना चाहेंगे।