WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe raw subtly
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने की, जहां उन्होंने जे उसो (Jey Uso) के मुद्दे पर बात की। इस बीच एक हील टीम ने उनके सैगमेंट में इंटरफेयर किया, जहां जबरदस्त ब्रॉल भी देखा गया। इसके अलावा मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन बैकी (Becky Lynch) की स्टोरीलाइन को बिल्ड किया गया।

शो में ब्रॉन्सन रीड, टॉमैसो चैम्पा, टेगन नॉक्स, नाया जैक्स, ड्रू मैकइंटायर और डॉमिनिक मिस्टीरियो की बड़ी जीत देखने को मिलीं। वहीं मेन इवेंट में हुए धमाकेदार अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE ने अभी तक नहीं बनाया किसी Raw सुपरस्टार को SmackDown में भेजने का प्लान?

जे उसो, Payback 2023 के बाद Raw रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं। इस हफ्ते रेड ब्रांड की शुरुआत में कोडी रोड्स ने जिक्र किया था कि जे के यहां आने का मतलब किसी एक सुपरस्टार को SmackDown में जाना होगा। इससे फैंस के मन में सवाल उमड़ने लगा है कि आखिर किस रेसलर को ब्लू ब्रांड में भेजा जा सकता है।

मगर Raw में बैकस्टेज एडम पीयर्स को फोन पर बात करते हुए ये कहते देखा गया कि उन्होंने अभी तक प्लान नहीं बनाया है कि किसको SmackDown में भेजा जाना चाहिए। हालांकि ये लगभग तय है कि कोई बड़ा नाम ब्लू ब्रांड में जाने वाला है, लेकिन इस ड्राफ्ट को इस समय हाइप करने की कोशिश की जा रही है।

#)जॉन सीना को Fastlane 2023 में मिलेगा सरप्राइज़ पार्टनर?

Fastlane 2023 के लिए जॉन सीना vs जिमी उसो और सोलो सिकोआ मैच बुक किया जा चुका है। एजे स्टाइल्स के चोटिल होने के बाद जॉन सीना के पास कोई टैग टीम पार्टनर नहीं है। इसलिए लोग उम्मीद करने लगे हैं कि कोई दिग्गज रेसलर वापसी करते हुए उनका साथ दे सकता है।

जॉन काफी समय से अन्य रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं और हैंडीकैप मैच लड़ने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वो पहले ही WWE में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं। इसलिए ये लगभग तय है कि Fastlane 2023 का मैच शुरू होने से पूर्व कोई सुपरस्टार धमाकेदार और सरप्राइज़ एंट्री लेकर उनका साथ देने वाला है।

#)क्या द इम्पीरियम मेंबर्स के संबंध खराब हो रहे हैं?

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जियोवानी विंची, द इम्पीरियम के लिए कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं। वहीं इस हफ्ते लुडविग काइजजर को टॉमैसो चैम्पा के हाथों हार मिली थी। अपने साथियों के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर Raw में बैकस्टेज उनके ऊपर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए।

द रिंग जनरल ने कहा कि वो अपने ऐतिहासिक आईसी टाइटल रन को जारी रखने पर ध्यान देना चाहते हैं। ये भी गौर करने वाली बात रही कि काइजर को इन दिनों विंची का साथ पसंद नहीं आ रहा है। ऐसी स्थिति में गुंथर का उनसे दूरी बना लेना उनके ग्रुप के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

#)क्या ड्रू मैकइंटायर हील बनने के बहुत करीब हैं?

WWE में इस समय ड्रू मैकइंटायर का किरदार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पिछले हफ्ते उन्हें जे उसो पर जीत मिली थी, जिसके बाद द जजमेंट डे ने बाहर आकर जे को बुरी तरह पीटा। वहीं मैकइंटायर ने ये सब देखने के बावजूद द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर का साथ नहीं दिया था।

Raw के हालिया एपिसोड की बात करें तो द स्कॉटिश वॉरियर को कोफी किंग्सटन पर जीत मिली। मैच के दौरान आईवार ने वैलहाला के साथ बाहर आकर पहले ज़ेवियर वुड्स को पीटा। वहीं मुकाबला समाप्त होने के बाद आईवार ने कोफी किंग्सटन का भी बुरा हाल किया और मैकइंटायर एक बार फिर गलत होता देखने के बाद भी बैकस्टेज लौट गए थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मैकइंटायर हील बनने के बहुत करीब हैं।

#)Fastlane 2023 के बाद भी जारी रह सकती है सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा फिउड?

मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस कई हफ्तों से शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ रीमैच की मांग करते आए हैं, लेकिन जापानी रेसलर के माइंड गेम्स के कारण रॉलिंस को लगातार निराशा हाथ लगी है। मगर इस हफ्ते Raw में आखिरकार नाकामुरा ने इस चुनौती को स्वीकार किया और Fastlane 2023 में रॉलिंस के खिलाफ लास्ट-मैन स्टैंडिंग की शर्त रखी है

आपको बता दें कि इस चुनौती को स्वीकार करने से पहले नाकामुरा ने कहा था कि अभी उन्होंने अपने सभी पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसा कहकर उन्होंने कहीं ना कहीं संकेत दिए हैं कि वो लंबे समय तक रॉलिंस के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं। वहीं नाकामुरा का रिकोशे के साथ चल रहा एंगल भी इस कहानी में रोमांच भर सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications