WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly_raw wwe
WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्होंने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के मैच से पहले अपने दुश्मन को चुनौती दी। शो में डॉमिनिक ने मैच लड़ते हुए शानदार अंदाज में जीत भी दर्ज की है।

Ad

इवेंट में रिकोशे, रोंडा राउज़ी, फिन बैलर और गुंथर ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने धमाकेदार जीत हासिल की है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सैगमेंट भी दिलचस्प रहा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में मिले Becky Lynch vs Rhea Ripley मैच के संकेत?

Ad

Raw में इस हफ्ते विमेंस Money in the Bank समिट हुआ, जिसमें MITB लैडर मैच में भाग लेने वाली सभी सुपरस्टार्स बाहर आईं। उनके बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ, लेकिन अंत में बैकी लिंच का पलड़ा सबसे भारी रहा और उन्होंने लैडर पर चढ़ कर ब्रीफ़केस अपने हाथ में लेते हुए जीत का दावा ठोका।

इसके बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट में बैकी का सामना मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली से हुआ, जहां उन्होंने बैकी का मजाक बनाया। वहीं बैकी ने भी मौजूदा चैंपियन पर जवाबी हमला किया, जो संकेत दे रहा है कि बहुत जल्द WWE में बैकी लिंच vs रिया रिप्ली मैच देखने को मिल सकता है।

#)कोडी रोड्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में होगा द जजमेंट डे का इंटरफेरेंस

Ad

Raw की शुरुआत डॉमिनिक मिस्टीरियो ने की, जहां उनके सैगमेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इंटरफेयर किया। इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर जवाबी हमले किए और Money in the Bank में अपनी जीत का दावा किया।

वहीं मेन इवेंट में रोड्स का डेमियन प्रीस्ट से सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने साथी को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत में रोड्स ही विजयी रहे। रोड्स के खिलाफ जजमेंट डे मेंबर्स का एकजुट होना दर्शा रहा है कि रोड्स vs मिस्टीरियो मैच में द जजमेंट डे का दखल हो सकता है।

#)कार्मेलो हेज की जल्द होगी मेन रोस्टर पर एंट्री?

Ad

WWE Draft 2023 में NXT के कई सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर लाया गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ये सिलसिला अब भी जारी है। Raw में इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज को इंट्रोड्यूस किया। इस बीच रॉलिंस ने फिन बैलर पर तंज कसे।

कुछ समय बाद बैलर ने एंट्री ली और उनके हाथ में स्टील चेयर लगी थी। दोनों सुपरस्टार्स का जबरदस्त ब्रॉल हुआ, लेकिन मौका मिलते ही कार्मेलो ने बैलर के हाथों से स्टील चेयर ले ली थी। वहीं मौके का फायदा उठाकर रॉलिंस ने द जजमेंट डे के मेंबर पर अटैक कर दिया। इस सैगमेंट में कार्मेलो हेज का अहम किरदार निभाना भी दिखा रहा है कि उन्हें बहुत जल्द मेन रोस्टर का फुल-टाइम मेंबर बनाया जा सकता है।

#)WWE के पास Indus Sher के लिए कोई प्लान नहीं?

Ad

द इंडस शेर को ड्राफ्ट 2023 में NXT से मेन रोस्टर पर लाया गया था। वीर महान, जिंदर महल और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा की ये टीम अच्छा करती आई है। एक तरफ वीर और सांगा अपनी ताकत के बल पर दुश्मनों का पीट-पीटकर बुरा हाल करते आए हैं, वहीं एक मैनेजर के तौर पर जिंदर महल का कैरेक्टर भी दिलचस्प बना हुआ है।

जिंदर कई बार प्रोमो देकर कह चुके हैं कि वो यहां राज करने आए हैं। जब किसी टीम को डॉमिनेंट दिखाया जा रहा हो, लेकिन अचानक उनका Raw में नज़र ही ना आना अच्छे संकेत नहीं हैं। WWE को अगर इंडस शेर के पुश को जारी रखना है तो लगभग हर हफ्ते मैच या सैगमेंट्स देकर उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश करनी चाहिए।

#)टॉमैसो चैम्पा बनेंगे बहुत बड़े सुपरस्टार?

Ad

टॉमैसो चैम्पा ने हाल ही में 9 महीनों के लंबे ब्रेक के बाद WWE में वापसी की थी। पिछले हफ्ते वापसी मैच में उन्होंने द मिज़ पर आसान जीत दर्ज की थी। इस हफ्ते उन्होंने प्रोमो कट करते हुए दावा किया कि वो अपना भविष्य खुद लिखने वाले हैं और उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है।

Raw में चैम्पा vs द मिज़ रीमैच होने वाला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही मिज़ ने चैम्पा पर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया। ये मैच कभी शुरू ही नहीं हो पाया, लेकिन ये जरूर संकेत मिले हैं कि चैम्पा vs मिज़ फ्यूड के जरिए पूर्व NXT चैंपियन को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications