रैंडी ऑर्टन के 3 नए प्रतिद्वंदी
इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE हैल इन ए सैल में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रैंडी ऑर्टन की मुसीबतें आगे और भी बढ़ने वाली हैं। सर्वाइवर सीरीज के चैंपियन vs चैंपियन मैच में उनका सामना रोमन रेंस से होने वाला है।
लेकिन रोमन ही उनके अकेले प्रतिद्वंदी नहीं हैं। Moment of Bliss के सैगमेंट में स्पष्ट संकेत मिले हैं कि द फीन्ड किसी ना किसी रूप में ऑर्टन के खिलाफ आने वाले हैं। वहीं Raw में ड्रू मैकइंटायर और ऑर्टन के बीच भी झड़प देखने को मिली थी।
स्थिति साफ है कि रोमन, मैकइंटायर और फीन्ड, ये तीनों सुपरस्टार्स द वाइपर की घेराबंदी कर सकते हैं।
Edited by Aakanksha