ड्रू मैकइंटायर को जल्द मिल सकता है WWE चैंपियनशिप रीमैच
Raw के आखिरी कुछ क्षणों में 'Moment of Bliss' सैगमेंट में पहले ड्रू मैकइंटायर ने ऑर्टन पर अटैक किया और उसके बाद द फीन्ड की एंट्री भी देखने को मिली। ऑर्टन जानते थे कि फीन्ड उनके पीछे खड़े हैं, फिर भी उन्होंने मैकइंटायर पर अटैक किया था।
WWE ने Raw में इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि एक ड्रू मैकइंटायर को जल्द ही चैंपियनशिप रीमैच मिल सकता है। लेकिन इस बीच द वाइपर को फीन्ड के माइंड गेम्स से भी बचकर रहना होगा।
Edited by Aakanksha