Raw में सर्वाइवर सीरीज की तैयारियां शुरू हुईं
Raw के हालिया एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज 2020 के बिल्ड-अप से संबंधित कई चीजें देखने को मिलीं। अगले पीपीवी के लिए कई चैंपियनशिप मुकाबलों की घोषणा कर दी गई है और इस बार इस NXT इस शो का हिस्सा नहीं होगी।
एडम पीयर्स ने यहां तक कि WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 के लिए विमेंस टीम Raw की भी घोषणा कर दी है। जिसमें नाया जैक्स, शायना बैज़लर, मैंडी रोज़, डैना ब्रूक और लाना को जगह दी गई है।
Edited by Aakanksha