WWE में किसी बड़े पीपीवी से अगला रॉ (Raw) एपिसोड हमेशा से धमाकेदार साबित होता आया है। Extreme Rules 2021 से अगले Raw में भी कई दिलचस्प और धमाकेदार चीजें देखने को मिलीं। शो की शुरुआत बिग ई (Big e) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के WWE चैंपियनशिप मैच से हुई, जो द न्यू डे, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन के दखल के कारण DQ से समाप्त हुआ।शो में इसके अलावा एंजल गार्जा (Angel Garza), रिकोशे (Ricochet), कीथ "बीयरकैट" ली (Keith "Bearcat" Lee), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), जिंदर महल-वीर-शैंकी की टीम, कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इस बीच एक प्रोमो में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने लैश्ले को चुनौती दी है।Raw के मेन इवेंट में बिग ई और लैश्ले के बीच दोबारा मैच हुआ, लेकिन इस बार स्टील केज के अंदर। मैच में बिग ई की जीत के बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने बाहर आकर WWE चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश की। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE में भारतीय सुपरस्टार्स को काफी समय बाद जीत मिलीWWE@WWEThe living legend coming into this #6ManTag on 🔥🔥🔥🔥🔥#WWERaw @JEFFHARDYBRAND6:59 AM · Sep 28, 2021555123The living legend coming into this #6ManTag on 🔥🔥🔥🔥🔥#WWERaw @JEFFHARDYBRAND https://t.co/VAJa148e9gइसी साल मई के महीने में जिंदर महल ने वापसी की थी, वहीं वीर और शैंकी ने उनके साथ एंट्री लेकर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि महल के साथ वीर और शैंकी को भी बड़ा पुश दिया जाएगा, लेकिन चीजें इससे उल्टी दिशा में आगे बढ़ी हैं।WWE@WWEA force to be reckoned with.#WWERaw @JinderMahal @veer_rajput @DilsherShanky7:00 AM · Sep 28, 2021521125A force to be reckoned with.#WWERaw @JinderMahal @veer_rajput @DilsherShanky https://t.co/CQESLlC40tइस बीच महल की ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड शुरू हुई, जिसमें भारतीय सुपरस्टार्स को लगातार मैचों में हार झेलनी पड़ रही थी। महल की Raw के किसी मैच में आखिरी जीत 10 मई के एपिसोड में मिली थी। वहीं वीर ने जुलाई में मैकइंटायर पर एक मैच में डिसक्वालीफिकेशन से जीत दर्ज की थी। मगर ये हार का सिलसिला उनकी इस हफ्ते जैफ हार्डी-मंसूर-अली की टीम पर जीत के साथ ही खत्म हो गया है।