Raw: WWE Raw की शुरुआत नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के सैगमेंट से हुई, जिसमें एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के अलावा द जजमेंट डे (The Judgement Day) का इंटरफेरेंस भी देखने को मिला। रेड ब्रांड में इस हफ्ते मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच के प्रतिभागी भी सामने आने लगे हैं।शो में रिकोशे, इंडस शेर, द इम्पीरियम और शिंस्के नाकामुरा ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। इसी इवेंट में कंपनी को नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी मिली हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में The Indus Sher का डॉमिनेंस लंबा चलने वाला है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Easy W for Indus Sher. #WWERaw #WWE249Easy W for Indus Sher. #WWERaw #WWE https://t.co/2vdWkAgnlPWWE Draft 2023 में द इंडस शेर को NXT से Raw का हिस्सा बनाया गया था। वीर महान, सौरव गुर्जर उर्फ सांगा और जिंदर महल की इस टीम को अभी तक बहुत मजबूत दिखाया गया है। वीर और सांगा ने इस हफ्ते लोकल रेसलर्स की इस टीम पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।भारतीय रेसलर्स की ये टीम बार-बार कहती आई है कि वो रेड ब्रांड पर राज करने आए हैं और उन्हें लगातार मैचों में मिल रही जीत इस ओर इशारा करती है कि द इंडस शेर बहुत जल्द WWE में अपना वर्चस्व कायम कर सकती है।#)ज़ोई स्टार्क को बड़ा पुश मिलने वाला है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_They done messed up. #WWERaw #WWE10523They done messed up. 😤#WWERaw #WWE https://t.co/3riA6XOMLlWWE Night of Champions 2023 में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का धमाकेदार मैच हुआ, जिसमें ज़ोई स्टार्क ने इंटरफेयर कर स्ट्रेटस को जीत दर्ज करने में मदद की। वहीं Raw के हालिया एपिसोड में स्ट्रेटस का सैगमेंट हुआ जिसमें स्टार्क ने एंट्री लेकर कहा कि वो हॉल ऑफ फेमर से काफी कुछ सीखना चाहती हैं।इसी सैगमेंट में बैकी लिंच ने एंट्री लेकर दोनों हील रेसलर्स पर अटैक किया, लेकिन अंत में स्ट्रेटस और स्टार्क अपनी दुश्मनों पर भारी पड़ीं। मौजूदा स्थिति साफ दर्शा रही है कि स्ट्रेटस के जरिए स्टार्क को हील के रूप में पुश दिया जा रहा है और संभव है कि भविष्य में बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क सिंगल्स फिउड भी देखने को मिल सकती है।#)क्या द इम्पीरियम टैग टीम टाइटल्स जीतना चाहते हैं?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_IMPERIUM interrupts Sami/KO. #WWERaw #WWE329IMPERIUM interrupts Sami/KO. 👀#WWERaw #WWE https://t.co/2dDiVGd7HwRaw में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने अपने सैगमेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ जीत पर खुशी जताई और साथ ही द ब्लडलाइन पर तंज भी कसा। इस बीच द इम्पीरियम ने एंट्री लेते हुए कहा कि Night of Champions में गुंथर की आईसी चैंपियनशिप जीत ज्यादा खास रही थी।दोनों टीमों के बीच काफी बहस हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर कई तंज कसे। आपको याद दिला दें कि Night of Champions से पूर्व इम्पीरियम को पॉल हेमन के साथ देखा गया था। कहीं ना कहीं ये बात वहीं से तय हो चली थी कि गुंथर और उनका फैक्शन भविष्य में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस को अपना निशाना जरूर बनाएगा और इस हफ्ते उनके बीच हुई बहस भी उनकी दुश्मनी शुरू होने का पुख्ता संकेत दे रही है।#)कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर दुश्मनी जारी रहेगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes issues an Open Challenge to @BrockLesnar! #WWERaw #WWE2810.@CodyRhodes issues an Open Challenge to @BrockLesnar! #WWERaw #WWE https://t.co/qB1XXwRQ1Jकोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की पहली भिड़ंत Backlash 2023 में हुई थी, जहां रोड्स ने रोल अप करते हुए द बीस्ट पर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। वहीं Night of Champions में हुए रीमैच में लैसनर ने किमुरा लॉक लगाकर विजय प्राप्त की।इस हफ्ते Raw में द अमेरिकन नाईटमेयर ने प्रोमो कट करते हुए कहा कि उन्होंने लैसनर के सबमिशन मूव के खिलाफ टैप आउट नहीं किया था। इसके साथ ही उन्होंने लैसनर को ओपन चैलेंज भी दिया, जो स्पष्ट रूप से दर्शा रहा है कि उनकी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है और बहुत जल्द उनके तीसरे मैच का ऐलान किया जा सकता है।#)क्या द जजमेंट डे का कोई मेंबर सैथ रॉलिंस का अगला चैलेंजर बनेगा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"We beat the Undisputed Tag Team Champions, something even Roman Reigns couldn't do!" #WWERaw #WWE15526"We beat the Undisputed Tag Team Champions, something even Roman Reigns couldn't do!" #WWERaw #WWE https://t.co/hjjDSppvBNWWE Night of Champions में एजे स्टाइल्स को हराकर सैथ रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके बाद एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर रॉलिंस का पहला चैलेंजर कौन बनेगा। इस हफ्ते WWE ने शायद फैंस को इस बात का जवाब भी दे दिया है।Raw की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने की, जहां पहले एजे स्टाइल्स ने एंट्री कर चैंपियन के प्रति सम्मान जताते हुए उनसे दोस्ती की और हाथ भी मिलाया। इस बीच द जजमेंट डे ने एंट्री लेकर कहा कि द ब्लडलाइन अब टूट चुकी है और अब वो WWE को चलाते हैं।यहां तक कि रिया रिप्ली ने डॉमिनिक के चैंपियन होने का भी दावा किया। इसी इवेंट में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स ने टीम बनाकर फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट पर जीत भी दर्ज की। Raw में हुआ सैगमेंट इस ओर इशारा कर रहा है कि द जजमेंट का कोई एक मेंबर बहुत जल्द रॉलिंस के अगले चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।