WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly wwe_raw
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Extreme Rules 2022 से पूर्व रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इवेंट में जजमेंट डे, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), डकोटा काई (Dakota Kai), ओटिस (Otis), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और इयो स्काई (Iyo Sky) की बड़ी जीत देखने को मिली।

इसके अलावा लैश्ले, द ब्लडलाइन, सैथ रॉलिंस, द मिज़ और बियांका ब्लेयर-बेली के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट ने Raw को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कोई बड़े प्लान नहीं?

CHAD GABLE JUST GERMAN SUPLEXED BRAUN STROWMAN!!!!!!!!!!!

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ हफ्तों पहले ही WWE में वापसी की है, लेकिन अभी तक उन्हें बेहद खराब तरीके से बुक किया गया है। उन्हें लगातार अल्फा अकादमी के खिलाफ सैगमेंट्स के लिए बुक किया जा रहा है, लेकिन ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ती प्रतीत नहीं हो रही।

Raw में इस हफ्ते स्ट्रोमैन ने चैड गेबल पर जीत हासिल की, वहीं ओटिस और जॉनी गार्गानो के मैच के बाद उन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद सभी हील सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर दी थी। स्ट्रोमैन को एक बार फिर जायंट मॉन्स्टर के रूप में दिखाया गया, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अभी तक उन्हें एक टाइटल चैलेंजर के रूप में बिल्ड करने की कोशिश तक नहीं की गई है।

#)पूर्व चैंपियंस की वापसी के संकेत मिले

@WWE @AJStylesOrg Time for the OC to come back reunite? 👀 #WWERAW https://t.co/IsVZFJqCFK

द जजमेंट डे इन दिनों एजे स्टाइल्स को अपने साथ जोड़ने की कोशिशों में जुटा है। चूंकि फिन बैलर और स्टाइल्स पूर्व टीम मेंबर्स रहे हैं और बैलर उसी दोस्ती का हवाला देकर द फिनोमिनल पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर Raw के हालिया एपिसोड में स्टाइल्स के 2 अन्य दोस्तों की वापसी के संकेत मिले हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया कि Raw की शुरुआत द जजमेंट डे के सैगमेंट से हुई, जहां बैलर ने कहा था कि स्टाइल्स का उनके अलावा WWE में कोई दोस्त नहीं है। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि स्टाइल्स बार-बार 2020 में अपने रियल लाइफ फ्रेंड्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के रिलीज़ होने पर आपत्ति जताते रहे हैं। बैलर द्वारा कही गई बात इस ओर इशारा कर रही है कि स्टाइल्स को जल्द ही अपने पुराने दोस्तों और पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस का साथ मिल सकता है।

#)बियांका ब्लेयर के चैंपियनशिप हारने की उम्मीद कम है?

Bayley told Bianca Belair that it’s on sight 😭😭 #WWERAW https://t.co/wJGTbrSAGc

बियांका ब्लेयर, WWE WrestleMania 38 से ही Raw विमेंस चैंपियन बनी रही हैं और अब Extreme Rules 2022 में उनके सामने बेली की चुनौती होगी और लैडर मैच की शर्त इस मुकाबले को अधिक दिलचस्प बना रही होगी। इस हफ्ते Raw में द डैमेज कंट्रोल जितने भी सैगमेंट्स और मैचों में शामिल रहा, उनमें से अधिकांश मौकों पर उन्हें मजबूत दिखाया गया।

एक तरफ बैकस्टेज ब्लेयर की पार्टनर्स, एलेक्सा ब्लिस और ओस्का की पिटाई हुई। वहीं कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में बेली का पलडा भारी रहा और मेन इवेंट में भी ब्लिस को हार झेलनी पड़ी। ब्लेयर को Raw में कमजोर दिखाने का मतलब उन्हें अगले मैच में ताकतवर दिखाया जाएगा। क्योंकि हमेशा से यही होता आया है कि किसी बड़े इवेंट से पूर्व जिस सुपरस्टार को कमजोर दिखाया जाता है, बड़े इवेंट में उसकी जीत की संभावनाएं अधिक होती हैं।

#)सैथ रॉलिंस के यूएस चैंपियन बनने की उम्मीद बढ़ी

NEXT WEEK, live from the @barclayscenter, the season premiere of #WWERaw will be one we guarantee you don't want to miss. https://t.co/GFiqtGxoNs

ये बात आपको चौंका सकती है कि सैथ रॉलिंस ने पिछले कई सालों से WWE में कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। हालांकि इन दिनों उनकी दुश्मनी मैट रिडल से चल रही है, जिनसे उनकी भिड़ंत WWE Extreme Rules 2022 में होगी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में द विजनरी को यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के समक्ष देखा गया है।

एक हालिया सैगमेंट में रिडल ने रॉलिंस पर तंज़ कसते हुए कहा था कि वो काफी समय से कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। वहीं अगले हफ्ते Raw के लिए सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप मैच बुक हो गया है। ये सभी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि रॉलिंस का टाइटल का सूखा बहुत जल्द समाप्त होने वाला है।

#)क्या सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ को अपने वश में कर लिया है?

Solo Sikoa is fitting into The Bloodline so damn well.Giving Solo the role of Sami Zayn's personal muscle that he can't quite control is a great bit of business. #SmackDown https://t.co/OEjotBaCVn

रोमन रेंस ने हाल ही में सैमी ज़ेन को 'Honorary Uce' की टी-शर्ट देकर द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाया था, मगर जे उसो के साथ उनके संबंध हफ्ते दर हफ्ते बिगड़ते जा रहे हैं। दूसरी ओर द ब्लडलाइन के सबसे नए मेंबर, सोलो सिकोआ जैसे हील फैक्शन का हिस्सा होते हुए भी किसी बेबीफेस जैसे किरदार में ढले हुए हैं, जो बहुत अच्छे स्वभाव के व्यक्ति नजर आते हैं।

Raw में सोलो सिकोआ और एंजेलो डॉकिंस का मैच हुआ, जिसके दौरान सैमी ज़ेन और जे उसो की बहस होती रही। इस बीच ज़ेन, डॉकिंस द्वारा लगाए गए मूव के बाद सिकोआ को चेक करने आगे आए मगर जे उसो ने उन्हें रोक लिया था। वहीं अंत में केवल ज़ेन ने सिकोआ के साथ जीत को सेलिब्रेट किया। अक्सर सिकोआ, द उसोज़ के बजाय ज़ेन के साथ घूमते नजर आते हैं और ये सब बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि द कॉस्पिरेसी थ्योरिस्ट ने सिकोआ को अपनी ओर कर लिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment