Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत 2 हॉल ऑफ फेमर्स ने की, जहां उन्होंने अपनी विरोधी टीम को सबक सिखाने का दावा किया और इस सैगमेंट में ब्रॉल भी देखने को मिला। वहीं डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), डेक्स्टर लूमिस (Dexter Lumis), कार्मेला (Carmella) और ओस्का (Asuka) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
इस बीच ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के सैगमेंट्स ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और मेन इवेंट में 2 कट्टर दुश्मनों ने स्टील केज मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल किया, जिसमें एक दिग्गज ने वापसी कर धमाल मचाया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE Raw में वापसी कर दिग्गज ने बड़ा मैच होने के संकेत दिए
WWE Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच और बेली के रूप में 2 सबसे बड़ी दुश्मन आमने-सामने आईं। उनका ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि ये स्टील केज के अंदर लड़ा जा रहा था। इस तरह के मैचों में अक्सर हार्डकोर एक्शन देखने को मिलता है और उम्मीद के अनुसार दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे का पीट-पीटकर बुरा हाल किया।
मगर मैच के अंतिम क्षणों में जब इयो स्काई ने इंटरफेयर किया, तभी WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा ने धमाकेदार एंट्री लेकर सबको चौंका दिया, जिन्होंने द मैन की जीत में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि Elimination Chamber 2023 कुछ ही दिनों की दूरी पर है और ऐसे समय में बैकी लिंच के बचाव में लीटा का रिटर्न होना इस ओर इशारा कर रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स बहुत जल्द टीम बनाकर मैच लड़ती हुई नज़र आ सकती हैं।
#)बैरन कॉर्बिन के लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं?
बैरन कॉर्बिन एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं, लेकिन एक रेसलर के तौर पर वो कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। पिछले कई हफ्तों से WWE हॉल ऑफ फेमर JBL उनके मैनेजर होने की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन Raw में इस हफ्ते उन्होंने भी कॉर्बिन को मैनेज करने से इंकार कर दिया है।
उन्हें नियमित रूप से दिलचस्प किरदार दिए जाते रहे हैं, लेकिन अच्छी स्टोरीलाइंस ना मिलना और खराब बुकिंग के कारण कभी सफलता उनके कदम नहीं चूम पाई है। अब JBL का उनसे अलग होना दर्शा रहा है कि कॉर्बिन का संघर्षपूर्ण समय एक बार फिर शुरू होने वाला है।
#)क्या ऐज और द जजमेंट डे की स्टोरीलाइन खत्म होने वाली है?
ऐज ने 2022 में द जजमेंट डे नाम के फैक्शन की शुरुआत की थी, जिसकी मदद से वो युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देना चाहते थे। मगर आगे चलकर रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने एकसाथ आकर रेटेड-आर सुपरस्टार को इस टीम से बाहर कर दिया था।
Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत ऐज और बैथ फ़ीनिक्स ने की, जहां उन्होंने बताया कि द जजमेंट डे की शुरुआत करना उनकी बड़ी गलती थी और अब इस कहानी को खत्म करना चाहते हैं। आपको बता दें कि ऐज अभी तक प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हरा चुके हैं।
फिन बैलर और रिया रिप्ली, द जजमेंट डे के वो मेंबर्स हैं जिनके खिलाफ ऐज को अभी जीत नहीं मिली है। अब Elimination Chamber 2023 में ऐज और बैथ फीनिक्स की टीम का सामना बैलर और रिप्ली की जोड़ी से होगा। अगर दिग्गज सुपरस्टार्स की टीम इस मैच को जीत पाई तो ऐज गर्व से कह पाएंगे कि उन्होंने द जजमेंट डे के सभी मेंबर्स को कम से कम एक बार हराया है।
#)क्या बॉबी लैश्ले ने खुद द हर्ट बिजनेस के साथ आने की पुष्टि की?
साल 2020 में बॉबी लैश्ले ने MVP के साथ आकर द हर्ट बिजनेस की शुरुआत की थी, जिसमें आगे चलकर शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर भी शामिल हुए, मगर कुछ समय बाद इस टीम का अंत कर दिया गया। पिछले कुछ हफ्तों की बात करें तो MVP इस टीम के रियूनियन पर जोर देते आए हैं, लेकिन द ऑलमाइटी इससे इंकार करते हुए दिखाई दिए हैं।
Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का कन्फ्रंटेशन हुआ, जहां द बीस्ट ने द ऑलमाइटी के सामने Elimination Chamber 2023 के लिए चैलेंज रखा। मगर जब लैश्ले ने कहा कि साइन करने से पहले वो अपने मैनेजर, एजेंट और लॉयर से बात करेंगे, तब ऐसे संकेत मिले कि वो MVP की बात कर रहे थे।
#)पर्सनल लेवल पर जाने वाली है रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी
2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का फैसला लिया था। Raw में इस हफ्ते द अमेरिकन नाइटमेटर ने प्रोमो कट किया, जिसमें पॉल हेमन ने दखल दिया।
इस बीच हेमन ने माइंड गेम्स खेलते हुए कोडी के पिता, डस्टी रोड्स के बारे में कहानियां सुनानी शुरू कीं। उन्होंने डस्टी रोड्स का जिक्र कर कोडी पर मानसिक दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन रिंग से बाहर जाते हुए द अमेरिकन नाइटमेयर ने कहा कि हर कोई उनके साथ पर्सनल होने की कोशिश करता है, लेकिन उनका लक्ष्य केवल रेंस को हराना है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।