WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

raw subtly wwe_
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने की, जहां उनके सैगमेंट में कई सुपरस्टार्स का इंटरफेरेंस और ब्रॉल भी देखा गया। इसके अलावा 4 सुपरस्टार्स के बीच आईसी चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए मैच हुआ।

इस बीच शिंस्के नाकामुरा, शेना बैज़लर, लुडविग काइज़र, द न्यू डे और मेन इवेंट में बेबीफेस सुपरस्टार्स की टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। वहीं बैकी लिंच और द मिज़ के सैगमेंट्स भी मनोरंजक रहे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में मिले Seth Rollins vs Shinsuke Nakamura फिउड शुरू होने के संकेत?

Raw के शुरुआती सैगमेंट में कई सुपरस्टार्स के इंटरफेरेंस के बाद 6-मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया गया था। जिसमें सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन मिलकर द जजमेंट डे का सामना करने वाले थे। मगर शो में सैमी ज़ेन पर जेडी मैकडॉनघ ने हमला कर दिया था, ऐसी स्थिति में रॉलिंस के सामने नाकामुरा ने मदद की पेशकश की।

इसलिए मेन इवेंट में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में ज़ेन को नाकामुरा ने रिप्लेस किया। मैच में बेबीफेस सुपरस्टार्स विजयी रहे, लेकिन मुकाबला समाप्त होने के बाद जापानी रेसलर ने सबको चौंकाते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया था। क्या इससे संकेत मिले हैं कि नाकामुरा, रॉलिंस के अगले चैलेंजर बनने वाले हैं।

#)चैड गेबल का सिंगल्स पुश जारी?

चैड गेबल के लिए पिछले कुछ हफ्ते शानदार रहे हैं। उन्हें सिंगल्स पुश मिलने के पहले संकेत तब दिए गए थे, जब उन्होंने 5 मिनट चैलेंज में आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ सर्वाइव कर सबको चौंकाया था। वहीं इस हफ्ते Raw में उन्होंने आईसी टाइटल नंबर-1 कंटेंडरशिप फैटल-4-वे मैच में जीत दर्ज कर चैंपियनशिप मैच हासिल किया है।

इस बीच SummerSlam 2023 में हुए बैटल-रॉयल में भी एलिमिनेट होने से पहले गेबल को काफी मजबूत दिखाया गया था। उन्हें लगातार मजबूत दिखाया जा रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो द रिंग जनरल के टाइटल रन को समाप्त कर पाते हैं या नहीं।

#)जेडी मैकडॉनघ के साथ मिलकर द जजमेंट डे को धोखा देंगे फिन बैलर?

द जजमेंट डे मेंबर्स, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की अनबन किसी से छुपी नहीं है। उनके बीच SummerSlam 2023 में भी अनबन होती देखी गई थी और इस हफ्ते Raw में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट में मैकडॉनघ ने कहा कि Money in the Bank ब्रीफकेस को हटाने के बाद ही बैलर और प्रीस्ट के बीच संबंध ठीक हो सकते हैं।

इस बीच जब प्रीस्ट ने कहा कि मैकडॉनघ को द जजमेंट डे के मामलों से बाहर रहना चाहिए। तभी बैलर का प्रीस्ट की बात को काटते हुए ये कहना कि मैकडॉनघ उनके पुराने दोस्त हैं। ये दर्शा रहा था कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का झुकाव मैकडॉनघ की ओर बढ़ रहा है और संभव है कि बैलर उन्हीं के साथ आकर द जजमेंट डे को धोखा दे सकते हैं।

#)द मिज़ के खिलाफ फिउड से होगा एलए नाइट को फायदा?

इस समय WWE फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक एलए नाइट ने SummerSlam 2023 में बैटल रॉयल में शानदार जीत दर्ज की थी। अब ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अगली फिउड मिल गई है क्योंकि Raw के हालिया एपिसोड में जब द मिज़ का सैगमेंट हुआ जब वो एलए नाइट को शानदार रिएक्शन मिलने से खुश नहीं थे।

वहीं जब असल में नाइट ने सैगमेंट में एंट्री ली तो मिज़ ने उनपर अपना फेम छीनने का आरोप लगाया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुई बहस और ब्रॉल ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही उनका मैच देखने को मिल सकता है और इस फिउड से नाइट को काफी फायदा भी मिल सकता है क्योंकि मिज़ अपने साथी रेसलर्स को मजबूत दिखाने में महारत रखते हैं।

#)बैकी लिंच vs शेना बैज़लर दुश्मनी शुरू होगी?

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पूर्व शेना बैज़लर ने अपनी पार्टनर रोंडा राउज़ी को धोखा दिया था, जिन्हें बैज़लर ने SummerSlam में हराने में सफलता पाई थी। इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच के सैगमेंट में पहले ज़ोई स्टार्क ने इंटरफेयर किया और कुछ देर बाद शेना बैज़लर ने भी एंट्री लेकर सबको चौंकाया।

हालांकि अगले हफ्ते बैकी का सामना ट्रिश स्ट्रेटस से होने वाला है, जहां संभव ही उनकी दुश्मनी को समाप्त कर दिया जाएगा। मगर इस हफ्ते ज़ोई स्टार्क को हराने के बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट में बैज़लर ने बैकी से कहा कि उनकी टारगेट लिस्ट में कई सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं, लेकिन उनका अगला टारगेट 'द मैन' हो सकती हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now