Raw: WWE में अक्सर किसी प्रीमियम लाइव इवेंट से अगले रॉ (Raw) एपिसोड में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है। उसी तरह क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) से अगले रेड ब्रांड के इवेंट में भी काफी दिलचस्प चीज़ें हुईं। एक बड़े सुपरस्टार की वापसी हुई, वहीं मेन इवेंट में नामी सुपरस्टार का ब्रीफ़केस कैश-इन असफल रहा।
Survivor Series War Games के लिए मैच और सुपरस्टार्स के नाम सामने आने लगे हैं और इसके अलावा कई सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करते हुए अपनी शानदार लय को जारी रखा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE में जारी है द ओसी vs जजमेंट डे स्टोरीलाइन
WWE में कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने कुछ समय पहले वापसी कर अपने रियल लाइफ फ्रेंड एजे स्टाइल्स के साथ टीम बनाई थी। वो तभी से द जजमेंट डे के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं। उनका Crown Jewel में मैच हुआ, जहां रिया रिप्ली के कारण बेबीफेस टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
द ओसी अपने साथ एक फीमेल मेंबर ना होने के कारण कमजोर पड़ रही थी, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में मिया यिम ने करीब 1 साल बाद कंपनी में वापसी कर द ओसी को जॉइन किया है। दोनों टीमों की दुश्मनी अभी जारी है, वहीं मिया और रिप्ली का एंगल इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प बना रहा होगा।
#)सैथ रॉलिंस ने आखिरकार लिया बेबीफेस टर्न
सैथ रॉलिंस पिछले काफी समय से हील किरदार में ढले हुए थे। उनका द विजनरी कैरेक्टर फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, मगर इस हफ्ते उन्होंने करीब 3 साल बाद दोबारा बेबीफेस टर्न ले लिया है। आपको याद दिला दें कि वो Raw में अपने WWE यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज देने वाले थे।
मुस्तफा अली ने बड़ी स्क्रीन पर नजर आकर उनके चैलेंज को स्वीकारने की बात कही, लेकिन अभी बॉबी लैश्ले ने मौजूदा चैंपियन पर अटैक कर दिया। आपको याद दिला दें कि लैश्ले अब हील बन चुके हैं और उनके द्वारा हुए अटैक से ही तय हो चला था कि रॉलिंस अब बेबीफेस बन चुके हैं। वहीं हील सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी का कैश-इन भी रॉलिंस के बेबीफेस टर्न की ओर इशारा कर रहा है।
#)Raw में लंबी चलने वाली है बैरन कॉर्बिन की विनिंग स्ट्रीक
WWE में बैरन कॉर्बिन लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें अलग-अलग किरदारों में काम करते देखा गया है। Raw में पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें दिग्गज सुपरस्टार JBL के साथ देखा गया है, जो अपने दौर में कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे।
जबसे कॉर्बिन को JBL का साथ मिला है, उन्हें तभी से Raw में मजबूत दिखाया जा रहा है। रेड ब्रांड में उन्हें लगातार जीत मिल रही है और इस हफ्ते उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराकर अपनी शानदार लय को जारी रखा है। उनके मोमेंटम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कॉर्बिन का ये जीत का सिलसिला लंबा चलने वाला है।
#)ऑस्टिन थ्योरी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं
जैसा कि हमने आपको बताया कि Raw के हालिया एपिसोड में मौजूदा WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस पर बॉबी लैश्ले ने अटैक कर दिया था, जिसका फायदा उठाकर ऑस्टिन थ्योरी ने रॉलिंस पर कैश-इन किया, लेकिन चैंपियन बनने में असफल रहे।
विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट के बाद थ्योरी को संघर्ष करते देखा गया है, लेकिन जब तक Money in the Bank ब्रीफ़केस उनके पास था तब तक उन्हें पुश मिलने की उम्मीद बनी हुई थी। मगर Raw में असफल कैश-इन के बाद उन्हें पुश दिए जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
#)बियांका ब्लेयर इस साल के अंत तक चैंपियन बनी रहेंगी?
बियांका ब्लेयर पिछले कई महीनों से Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और इस दौरान कई बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी हैं। इस समय उन्हें एलेक्सा ब्लिस और ओस्का का साथ मिल रहा है, लेकिन उनके सामने डैमेज कंट्रोल की कठिन चुनौती है। बेली, इयो स्काई और डकोटा काई के साथ अब निकी क्रॉस भी जुड़ गई हैं।
खास बात ये है कि Survivor Series War Games के लिए दोनों टीमों के मैच का ऐलान कर दिया गया है। चूंकि इस War Games मैच में कोई टाइटल दांव पर नहीं लगा होगा और Survivor Series, इस साल का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट होगा। वहीं ब्लेयर के मोमेंटम को देखते हुए उन्हें किसी वीकली शो में हार के लिए बुक किए जाने की संभावना बहुत कम है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं