इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) की शुरुआत एडम पीयर्स (Adam Pearce) के सैगमेंट से हुई, जिसमें शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon) ने लंबे समय बाद वापसी कर (एलिमिनेशन चैंबर) Elimination Chamber 2021 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया, जिसमें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।इस बीच कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) की Raw में वापसी हुई, जहां उन्होंने ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के साथ मिलकर रेट्रीब्यूशन को हराया। इसके अलावा शो में लेसी इवांस (Lacey Evans), कीथ ली (Keith Lee), लाना (Lana) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की बड़ी जीत देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2021 के लिए खतरनाक चैंपियनशिप मैच का ऐलानElimination Chamber 2021 पीपीवी के लिए मैच अब सामने आने लगे हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE ने किया Elimination Chamber के लिए 2 बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलानWWE Raw में द मिज़ के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर उठे सवाल"I'm going to wait for the dust to settle at #WWEChamber, and then I'll make my..." #WWERaw @EdgeRatedR @mikethemiz @TheRealMorrison @AngelGarzaWwe pic.twitter.com/KC44mihCdH— WWE (@WWE) February 9, 2021WWE मेंस Royal Rumble विजेता ऐज एक बार फिर Raw में नजर आए। ऐज कह चुके हैं कि वो एक फुल-टाइम सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करने के लिए WWE में वापस आए हैं, इसलिए अभी कह पाना मुश्किल है कि Wrestlemania 37 से पहले के समय में WWE दिग्गज सुपरस्टार को किस तरह से बुक करेगी।उनके सैगमेंट में Money in the Bank ब्रीफ़केस होल्डर द मिज़ और जॉन मॉरिसन भी नजर आए। मिज़ ने ऐज से कहा कि वो चाहे Wrestlemania के लिए किसी भी चैंपियन को चैलेंज करें, लेकिन अगले पीपीवी में वो उनका इंतज़ार कर रहे होंगे।Victory! 🐰🏹#WWERaw @ArcherOfInfamy @sanbenito pic.twitter.com/X5Dg4Tm8gJ— WWE (@WWE) February 9, 2021किसी कारण से एंजेल गार्ज़ा भी मिज़-मॉरिसन के साथ नजर आए। इस दौरान डेमियन प्रीस्ट के मैच में भी मिज़-मॉरिसन ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन बैड बनी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। कुल मिलाकर Raw का एपिसोड द मिज़ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स: 8 फरवरी, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।