5 बड़ी बातें जो WWE Royal Rumble 2024 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe subtly told royal rumble 2024
WWE ने Royal Rumble 2024 के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE: WWE Royal Rumble 2024 की शुरुआत विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच से हुई, जिसमें किसी ने डेब्यू किया तो किसी ने कई महीनों के बाद वापसी की है। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) ने अपने-अपने टाइटल को रिटेन किया है।

वहीं मेन इवेंट में हुआ मेंस Royal Rumble मैच शुरू से लेकर अंत तक रोमांच से भरा रहा, जिसमें एक दिग्गज रेसलर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Royal Rumble 2024 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Royal Rumble विजेता Cody Rhodes के पास स्टोरी को फिनिश करने का सुनहरा मौका?

कोडी रोड्स 2023 में Royal Rumble विजेता रहे थे, लेकिन उन्होंने 2024 में भी यह कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने अंत में सीएम पंक को एलिमिनेट करते हुए विजय प्राप्त की और उसके बाद रोमन रेंस की ओर इशारा करते हुए उन्हें WrestleMania 40 में चैलेंज करने के संकेत दिए।

लगातार दूसरे साल Royal Rumble मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है और इस बात में कोई संदेह नहीं कि द अमेरिकन नाईटमेयर के पास फिलहाल ऐसा मोमेंटम है जिससे वो किसी भी रेसलर को परास्त कर सकते हैं। ऐसे में संभावनाएं चरम पर जा पहुंची हैं कि वो WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हराकर आखिरकार अपनी स्टोरी को फिनिश कर सकते हैं।

#)WWE विमेंस Royal Rumble मैच में जीत बेली पर भारी पड़ सकती है

2024 के विमेंस Royal Rumble मैच में बेली ने तीसरे नंबर पर एंट्री ली, जिन्होंने विमेंस रंबल मैच में सबसे ज्यादा समय रिंग में बिताने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने रिंग में 1 घंटा 3 मिनट 3 सेकेंड का समय बिताया और इस दौरान कुल 7 रेसलर्स को एलिमिनेट किया।

आपको याद दिला दें कि एक समय पर बेली, असुका और कायरी सेन, तीनों एकसाथ रिंग में मौजूद थीं। बेली असल में मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस की एंट्री से चौंक उठी थीं, वहीं मैच में ओस्का और कायरी सेन को कई बार बेली को नजरंदाज करते भी देखा गया। संभव है कि द डैमेज कंट्रोल की अन्य मेंबर्स शायद बेली की इस जीत से खुश नहीं होगी।

#)भविष्य में दूसरे प्रमोशंस के रेसलर्स WWE में आ सकते हैं

WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है और ऐसा शायद ही कभी देखने को मिला हो जब किसी अन्य प्रमोशन का रेसलर यहां दिखाई दिया हो। विमेंस Royal Rumble मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला क्योंकि पांचवें नंबर पर मौजूदा TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने एंट्री ली थी।

ग्रेस हालांकि किसी रेसलर को एलिमिनेट नहीं कर पाईं, लेकिन फैंस और रेसलर्स को अपनी ताकत का आभास जरूर करवा दिया था। उन्हें बियांका ब्लेयर के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा। उनके रंबल मैच में आने से संकेत मिले हैं कि भविष्य में दूसरे प्रमोशन के रेसलर्स को WWE में नियमित रूप से देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

#)केविन ओवेंस और लोगन पॉल की WWE में दुश्मनी जारी रहेगी?

Royal Rumble 2024 में लोगन पॉल को केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। यूट्यूब स्टार ने एक बार फिर साबित किया कि वो एक बेहतरीन रेसलर हैं और ओवेंस के रूप में एक दिग्गज को कड़ी टक्कर दी। मैच के अंतिम क्षणों में जैफ नाम के व्यक्ति ने एंट्री ली, जिससे दोनों रेसलर्स का ध्यान भटक गया था।

तभी ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर बाहर आए, वहीं थ्योरी ने पॉल की ओर ब्रास नकल्स फेंके। लोगन पॉल ब्रास नकल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाए, लेकिन रेफरी की नज़रों से बचकर केविन ओवेंस ने पॉल के चेहरे पर पंच लगा दिया था। दुर्भाग्यवश पिन के समय रेफरी ने ओवेंस के हाथों में ब्रास नकल्स को देखकर उन्हें DQ से हारा हुआ घोषित कर दिया। मैच का चौंकाने वाले तरीके से समाप्त होना स्पष्ट संकेत दे रहा है कि पॉल vs ओवेंस स्टोरीलाइन अभी जारी रहने वाली है।

#)WWE में एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट दुश्मनी चलेगी?

Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ की मदद से रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया है। आपको बता दें कि एलए नाइट और एजे स्टाइल्स कई हफ्तों से एक-दूसरे से लड़ते हुए नज़र आ रहे थे।

Royal Rumble 2024 में हुए फैटल-4-वे मैच में भी उन्होंने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच शुरू होते ही उनकी बहस शुरू होना भी संकेत दे रहा था कि अगले कुछ हफ्तों में एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट सिंगल्स फिउड को बुक किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now