WWE Draft 2021 का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इसका पहला राउंड देखने को मिला, जिसमें कई चौंकाने वाले ड्राफ्ट देखने को मिले। इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जिसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बाहर आकर उनपर अटैक भी कर दिया था।शो में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin), द न्यू डे और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने टीम बनाकर जीत दर्ज की। इस बीच शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और रोमन रेंस के दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिले। इस बीच ड्राफ्ट में शार्लेट, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेज दिया गया है।मेन इवेंट में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन बैकी लिंच (Becky Lynch) की मदद से बैंक्स ने इस मैच को जीता। मैच के बाद शार्लेट ने साशा और बियांका पर अटैक कर सबको चौंका दिया था। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ब्रॉक लैसनर WWE के किसी भी ब्रांड के फुल-टाइम मेंबर नहीं होंगेWWE@WWEThe BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:49 AM · Oct 2, 20212060406The BEAST. The MESSAGE.#SmackDown #UniversalTitle @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/KtpWkuI4SAइस हफ्ते SmackDown के शुरुआती सैगमेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच झड़प देखने को मिली, मगर इस सैगमेंट को Crown Jewel पीपीवी के बिल्ड-अप को ध्यान में रखकर बुक किया गया। इस बीच चौंकाने वाली बात ये रही कि लैसनर को किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया है।ड्राफ्ट से पहले फैंस यह जानने को जरूर उत्सुक होंगे कि आखिर लैसनर किस ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन WWE ने फैंस के इस सवाल का जवाब इसी हफ्ते SmackDown में दे दिया है। एक बैकस्टेज सैगमेंट में लैसनर ने कहा है कि वो फ्री एजेंट हैं।WWE@WWE"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft7:06 AM · Oct 2, 20212950474"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft https://t.co/zBQtMViBKuजिसका सीधा मतलब ये है कि द बीस्ट अभी रोमन के खिलाफ फ्यूड के कारण ब्लू ब्रांड में हैं मगर रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन के बाद उन्हें Raw में जाने से भी कोई नहीं रोक पाएगा। यानी आने वाले समय में वो WWE चैंपियन को भी चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं।