WWE Draft 2021 का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इसका पहला राउंड देखने को मिला, जिसमें कई चौंकाने वाले ड्राफ्ट देखने को मिले। इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जिसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बाहर आकर उनपर अटैक भी कर दिया था।
शो में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin), द न्यू डे और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने टीम बनाकर जीत दर्ज की। इस बीच शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और रोमन रेंस के दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिले। इस बीच ड्राफ्ट में शार्लेट, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेज दिया गया है।
मेन इवेंट में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन बैकी लिंच (Becky Lynch) की मदद से बैंक्स ने इस मैच को जीता। मैच के बाद शार्लेट ने साशा और बियांका पर अटैक कर सबको चौंका दिया था। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ब्रॉक लैसनर WWE के किसी भी ब्रांड के फुल-टाइम मेंबर नहीं होंगे
इस हफ्ते SmackDown के शुरुआती सैगमेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच झड़प देखने को मिली, मगर इस सैगमेंट को Crown Jewel पीपीवी के बिल्ड-अप को ध्यान में रखकर बुक किया गया। इस बीच चौंकाने वाली बात ये रही कि लैसनर को किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया है।
ड्राफ्ट से पहले फैंस यह जानने को जरूर उत्सुक होंगे कि आखिर लैसनर किस ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन WWE ने फैंस के इस सवाल का जवाब इसी हफ्ते SmackDown में दे दिया है। एक बैकस्टेज सैगमेंट में लैसनर ने कहा है कि वो फ्री एजेंट हैं।
जिसका सीधा मतलब ये है कि द बीस्ट अभी रोमन के खिलाफ फ्यूड के कारण ब्लू ब्रांड में हैं मगर रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन के बाद उन्हें Raw में जाने से भी कोई नहीं रोक पाएगा। यानी आने वाले समय में वो WWE चैंपियन को भी चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं।
सैथ रॉलिंस Raw में जा सकते हैं
सैथ रॉलिंस की WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के साथ दुश्मनी कई महीनों से चली आ रही है। ड्राफ्ट के दूसरे राउंड में ऐज का Raw रोस्टर में जाना एक बेहद चौंकाने वाला लम्हा रहा। इस बीच SmackDown में ऐज का एक सैगमेंट हुआ, जिसमें सैथ रॉलिंस बड़ी स्क्रीन पर नजर आए।
रॉलिंस अपने दुश्मन के घर के बाहर खड़े थे, जिससे ऐज बहुत गुस्से में नजर आए। इस तरह के सैगमेंट दर्शा रहे हैं कि ये स्टोरीलाइन अभी लंबी चलने वाली है और WWE हॉल ऑफ फेमर, रॉलिंस को जरूर सबक सिखाना चाहेंगे। इस फ्यूड को जारी रखने का अब एक ही तरीका बचता है, वो यह है कि ऐज के साथ रॉलिंस को भी रेड ब्रांड में भेज दिया जाए।
जैफ हार्डी के लिए बड़े प्लान
जैफ हार्डी को कुछ हफ्ते पहले 24*7 चैंपियन का पीछा करते हुए देखा गया था। जिससे फैंस ने WWE के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसा प्रतीत होने लगा था कि WWE हार्डी को पुश देने के पक्ष में नहीं है। मगर कुछ दिन पहले उन्हें यूएस चैंपियनशिप मिलना और अब कंपनी के नंबर-1 शो SmackDown में ड्राफ्ट होना कुछ अच्छा होने के संकेत दे रहा है। वहीं बैकस्टेज सैगमेंट में उनका ब्रॉक लैसनर के साथ नजर आना भी दर्शा रहा है कि WWE उनके लिए बड़े प्लान तैयार कर रही है।
क्या विमेंस सिंगल्स टाइटल्स की अदला-बदली होने वाली है?
पिछले साल ड्राफ्ट में टैग टीम टाइटल्स की अदला-बदली की गई थी और इस बार विमेंस सिंगल्स टाइटल्स के साथ भी कुछ ऐसा ही होने के संकेत मिले हैं। शार्लेट मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown ने चुना है।
हालांकि ड्राफ्ट के पहले राउंड में मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच शामिल नहीं रहीं, लेकिन संकेत मिलने लगे हैं कि वो Raw में आ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो शार्लेट और बैकी को अपने टाइटल्स की अदला-बदली करनी होगी।
वैसे भी आपको याद दिला दें कि ब्रेक लेने से पहले बैकी ने अपना टाइटल उस समय की मिस Money in the Bank असुका को दे दिया था। अगर अदला-बदली हुई तो उन्हें अपना वो टाइटल वापस मिल जाएगा जो उन्होंने कभी हारा ही नहीं था।
रोमन रेंस और द उसोज अलग हो सकते हैं?
WWE ड्राफ्ट 2021 के पहले राउंड में रोमन रेंस को सबसे पहले SmackDown ने चुना। इससे सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या द उसोज भी ब्लू ब्रांड में बने रहेंगे और अगर नहीं तो 'द ब्लडलाइन' का क्या होगा। इस बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट में रेंस ने पॉल हेमन से कहा कि वो Raw में जाकर ये सुनिश्चित करें कि द उसोज ब्लू ब्रांड में ही बने रहें। जे और जिमी उसो को लेकर रेंस का डर दर्शा रहा है कि उनके कज़िन ब्रदर्स उनसे अलग होकर Raw में जाने वाले हैं और आगे की चुनौतियों से रेंस को अकेले दम पर निपटना होगा।