रोमन रेंस की नई फ्यूड
SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस और जिमी उसो के सैगमेंट से हुई थी, जिसमें जिमी ने रेंस पर आरोप लगाया कि वो 2 भाइयों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शो के अंतिम सैगमेंट में रे मिस्टीरियो ने ट्राइबल चीफ को ललकारा, इस बीच रेंस ने डॉमिनिक को बुरी तरह पीटा।
मिस्टीरियो ने कहा कि अगर उन्हें रेंस के खिलाफ जीत नहीं भी मिली तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वो केवल उनके खिलाफ Hell in a Cell 2021 में मैच चाहते हैं। अगर ये मैच हुआ, तो परिणाम फैंस को पहले से ही पता होगा मगर इस भिड़ंत को यादगार बनाने के लिए WWE को इसे सैल के अंदर करवाना चाहिए।
Edited by Aakanksha