SmackDown: WWE Crown Jewel 2022 से अगला रॉ (Raw) एपिसोड अच्छा रहा था, वहीं अब स्मैकडाउन (SmackDown) ने भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस इवेंट में टैग टीम चैंपियंस ने अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन किया और SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हुई है।Survivor Series 2020 के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया है और रोमन रेंस समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में द उसोज़ रचेंगे इतिहासWrestlingWorldCC@WrestlingWCCThe Usos make WWE history 840163The Usos make WWE history 🙌 https://t.co/9ja72fR3Jeद उसोज़, Money in the Bank 2021 में द मिस्टीरियोज़ को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने थे और अब Raw टैग टीम टाइटल्स भी पिछले करीब 6 महीनों से उन्हीं के पास हैं। खास बात ये है कि ब्लू ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स अभी भी उन्हीं के पास हैं और वो इतिहास रचने के बहुत करीब हैं।SmackDown के हालिया एपिसोड में उनका सामना द न्यू डे से हुआ, जो WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने वाली टीम है। मगर इस हफ्ते जे और जिमी उसो ने उन्हें मात देकर ये निश्चित कर दिया है कि अब सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड कुछ ही दिनों में उनके नाम होने वाला है।#)SmackDown वर्ल्ड कप की हुई धमाकेदार शुरुआतWWE@WWEBraun Strowman advances to the semi finals of the #SmackDownWorldCup!#SmackDown1821224Braun Strowman advances to the semi finals of the #SmackDownWorldCup!#SmackDown https://t.co/ozEflE4G1Aकुछ समय पहले ऐलान किया गया था कि WWE जल्द SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन करने वाली है, जिसमें 8 सुपरस्टार्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसके पहले राउंड के मुकाबलों में दिलचस्प एक्शन देखने को मिला।एक तरफ सैंटोस इस्कोबार ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर और दूसरी ओर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिंदर महल को हराते हुए टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया। आने वाले हफ्तों में कई धमाकेदार मुकाबले लड़े जाएंगे और देखना दिलचस्प होगा कि कौन से सुपरस्टार्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने के करीब पहुंच पाते हैं।#)क्या एलए नाईट को अपने वश में करने वाले हैं ब्रे वायट?WWE@WWEWell this interesting...@RealLAKnight #BrayWyatt #SmackDown102701455Well this interesting...@RealLAKnight #BrayWyatt #SmackDown https://t.co/areegdp6jtWWE में वापसी के बाद ब्रे वायट का किरदार फैंस के लिए बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उनके 'वायट 6' फैक्शन को भी निरंतर टीज़ किया जा रहा है, लेकिन अभी तक ऐसे कोई नाम सामने नहीं आए हैं जो वायट के ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं।मगर SmackDown में इस हफ्ते एलए नाईट के बैकस्टेज सैगमेंट में पहले बैकग्राउंड में ब्रे वायट का लोगो दिखाया गया, वहीं वायट खुद भी इस सैगमेंट में नजर आए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि वो नाईट द्वारा की जाने वाली चीज़ों से खुश नहीं हैं। हालांकि इस बीच वायट ने नाईट को हेडबट भी दिया, लेकिन उनके शब्द ये जरूर बयां कर रहे हैं कि वायट, उन्हें अपने वश में कर सकते हैं।#)Survivor Series 2022 के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान?WWE@WWE.@RondaRousey will defend the #SmackDown Women's Championship against @ShotziWWE at #SurvivorSeries!ms.spr.ly/6018dSN8r855122.@RondaRousey will defend the #SmackDown Women's Championship against @ShotziWWE at #SurvivorSeries!ms.spr.ly/6018dSN8r https://t.co/5wqIVl0lLJमौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस समय हील किरदार निभा रही हैं और शायना बैज़लर का साथ उन्हें ऐसी रेसलर के रूप में प्रदर्शित कर रहा है, जिन्हें फैंस बहुत ज्यादा नापसंद करने लगे हैं। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने नटालिया को सबक सिखाया था।वहीं इस हफ्ते SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच हुआ, जिसमें शॉट्जी ने जीत दर्ज की। इसी के साथ तय हो गया है कि शॉट्जी ही वो सुपरस्टार हैं जो WWE Survivor Series में राउजी को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी।#)Survivor Series 2022 में होगा द ब्लडलाइन vs द ब्रॉलिंग ब्रुट्सPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3We’re getting The Brawling Brutes Vs The Bloodline at Survivor Series WarGames! LETS GOOOOOOO!!! #SmackDown65076We’re getting The Brawling Brutes Vs The Bloodline at Survivor Series WarGames! LETS GOOOOOOO!!! #SmackDown https://t.co/mvMdAlPPLNद ब्लडलाइन ने कुछ हफ्तों पहले शेमस पर अटैक कर दिया था, जिन्हें स्टोरीलाइन के मुताबिक चोटिल बताकर ब्रेक पर भेज दिया गया था। असल में उन्होंने शादी के कारण ब्रेक लिया था, लेकिन SmackDown में इस हफ्ते उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।शेमस के ब्रेक पर जाने से पहले भी द ब्लडलाइन और द ब्रॉलिंग ब्रुट्स को आमने-सामने आते देखा गया था। SmackDown के मेन इवेंट में एक बार फिर उन्हें एक-दूसरे के समक्ष देखा गया। इस बीच ड्रू मैकइंटायर भी बेबीफेस टीम के सपोर्ट में नजर आए। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि Survivor Series में दोनों टीमों का War Games मैच होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।