WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसकी झलक इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी देखने को मिली। SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) के एडवोकेट पॉल हेमन (Paul Heyman) और एडम पीयर्स (Adam Pearce) के बीच असहमति देखी गई।शो में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और किंग कॉर्बिन (King Corbin) की जुगलबंदी, बिग ई (Big e), बेली (Bayley), सिजेरो (Cesaro)-डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) की बड़ी जीत के अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: 81 दिन बाद वापसी कर दिग्गज सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने मचाया बवालइनके अलावा भी WWE की ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखे गए। शो में हुई सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: Elimination Chamber 2021 के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच का ऐलानSmackDown में सैथ रॉलिंस की नई स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत मिलेIt seems that @WWERollins doesn't even have @WWECesaro on board with his vision. 😕#SmackDown pic.twitter.com/n239gaFiga— WWE (@WWE) February 13, 2021सैथ रॉलिंस ने कई महीनों के ब्रेक के बाद WWE में वापसी की है। Survivor Series 2020 के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन सर्वाइवर सीरीज मैच के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वो पिता बनने वाले हैं। अब पिता बनने के 2 महीने बाद उनकी SmackDown में वापसी हुई, जहां वो अपने पुराने थीम सॉन्ग के साथ वापस लौटे हैं।खास बात ये रही कि पूरा लॉकर रूम उनकी वापसी के समय रिंगसाइड पर मौजूद रहा। उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बात की और बताया कि पिता बनने के बाद उनमें कई बदलाव आने शुरू हुए हैं। इस बीच सभी सुपरस्टार्स बैकस्टेज लौट गए, सिवाय सिजेरो के।"When I look around this ring I see some of the most talented performers in the history of this industry." 👏 #SmackDown @WWERollins pic.twitter.com/LwzNm66lvZ— WWE (@WWE) February 13, 2021इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन ने स्विस सुपरस्टार की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। सिजेरो को अभी बड़ा पुश मिल रहा है और SmackDown में सैथ रॉलिंस के खिलाफ स्टोरीलाइन और इस दौरान कुछ बड़ी जीत उन्हें मेन इवेंट सीन में जगह दिला सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 12 फरवरी, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।