WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने की, उन्होंने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए विमेंस टीम SmackDown को इंट्रोड्यूस कराया, मगर इस बीच कई विमेंस सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी झड़प देखने को मिली, जिसके बाद 6-विमेंस टैग टीम मैच शुरू हुआ।शो में साशा बैंक्स, आलिया और नेओमी की टीम, लॉस लोथारियस और जैफ हार्डी की बड़ी जीत देखने को मिली। इसके अलावा रोमन रेंस, शार्लेट फ्लेयर और जिंदर महल-शैंकी के दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिले। SmackDown के इस एपिसोड में Survivor Series का काफी अच्छा बिल्ड-अप देखने को मिला है।मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग वुड्स के बीच धमाकेदार मैच हुआ, जिसमें हर बार की तरह द उसोज ने ट्राइबल चीफ को जीत दिलाने में मदद की। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE SmackDown विमेंस टीम की आखिरी मेंबर कौन होगी?WWE@WWEWHAT?!"I've just been advised that you're no longer on the #SmackDown Women's #SurvivorSeries Team." - @SonyaDevilleWWE @WWE_Aliyah7:02 AM · Nov 13, 20211696298WHAT?!"I've just been advised that you're no longer on the #SmackDown Women's #SurvivorSeries Team." - @SonyaDevilleWWE @WWE_Aliyah https://t.co/SnULM83OE5कुछ दिन पहले WWE ने Survivor Series 2021 के लिए विमेंस टीम SmackDown का ऐलान किया था, जिसमें साशा बैंक्स, शायना बैज़लर, शॉट्जी, नटालिया और आलिया को जगह दी गई। SmackDown में इस हफ्ते बैज़लर, शॉट्जी और नटालिया ने टीम बनाकर बैंक्स, आलिया और नेओमी की टीम का सामना किया।मैच में आलिया ने नटालिया को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई, लेकिन एक बैकस्टेज सैगमेंट में सोन्या डेविल ने बताया कि आलिया अब टीम SmackDown का हिस्सा नहीं होंगी। इससे अब Survivor Series की विमेंस टीम SmackDown में एक स्थान खाली हो गया है।Trinity Fatu@NaomiWWEI make this GLOW look easy 💚 focused and determined7:39 AM · Nov 7, 20213813369I make this GLOW look easy 💚 focused and determined https://t.co/iVPnpu6claइस स्टोरीलाइन में अभी नेओमी भी शामिल हैं और पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें पुश देने की कोशिश भी की गई है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए नेओमी ही आलिया का सबसे बेहतर रिप्लेस्मेंट नजर आती हैं, लेकिन सोन्या डेविल उनकी दुश्मन हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि नेओमी टीम SmackDown में जगह बनाने तक के सफर को कैसे तय कर पाती हैं।