WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के अंत के साथ ही ब्लू ब्रांड की स्टोरीलाइंस का क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 के लिए बिल्ड-अप समाप्त हो गया है। इस हफ्ते शो की शुरुआत ऐज (Edge) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर तंज कसा और कहा कि वो सैल के अंदर रॉलिंस का बुरा हाल करने वाले हैं।शो में इसके अलावा फिन बैलर (Finn Balor), सोन्या डेविल और शायना बैज़लर की टीम, जेलिना वेगा (Zelina Veg), द उसोज और साशा बैंक्स (Sasha Banks) की बड़ी जीत देखने को मिली। इस बीच रॉलिंस और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Crown Jewel के बाद बड़ी दुश्मनी का होगा अंतWWE@WWE"In Hell in a Cell ... I am going to SCAR your SOUL! And that is a SCAR that you NEVER, EVER heal from!"This is @EdgeRatedR at his most intense ever right now on #SmackDown. Is @WWERollins ready for THIS?5:44 AM · Oct 16, 2021764186"In Hell in a Cell ... I am going to SCAR your SOUL! And that is a SCAR that you NEVER, EVER heal from!"This is @EdgeRatedR at his most intense ever right now on #SmackDown. Is @WWERollins ready for THIS? https://t.co/PDIksP8UNhइस हफ्ते SmackDown की शुरुआत ऐज ने की, जिनका Crown Jewel 2021 में सैथ रॉलिंस से Hell in a Cell मैच होने वाला है। इस सैगमेंट में ऐज ने साफ किया कि वो सैल के अंदर रॉलिंस का बुरा हाल करने वाले हैं और इस पीपीवी के बाद ये दुश्मनी अंतिम रूप ले लेगी। दूसरी ओर रॉलिंस ने एक अन्य सैगमेंट में कहा कि उन्हें Hell in a Cell मैचों का काफी अनुभव है और यहां भी वो अपने WWE हॉल ऑफ फेमर प्रतिद्वंदी से बेहतर साबित होंगे।WWE@WWE"I HAVE SPENT MORE TIME IN THAT CELL THAN EDGE HAS. I KNOW WHAT THAT STRUCTURE HAS DONE TO PEOPLE. I KNOW WHAT IT HAS DONE TO ME."@WWERollins responds to @EdgeRatedR on #SmackDown ahead of #WWECrownJewel.6:37 AM · Oct 16, 2021842179"I HAVE SPENT MORE TIME IN THAT CELL THAN EDGE HAS. I KNOW WHAT THAT STRUCTURE HAS DONE TO PEOPLE. I KNOW WHAT IT HAS DONE TO ME."@WWERollins responds to @EdgeRatedR on #SmackDown ahead of #WWECrownJewel. https://t.co/h6j8NZGE6aआपको याद दिला दें कि ये दुश्मनी पिछले कई महीनों से चली आ रही है और SummerSlam में ऐज ने रॉलिंस को मात दी थी। Crown Jewel पीपीवी में अभी तक बेबीफेस सुपरस्टार्स को बहुत कम मौकों पर हार के लिए बुक किया गया है, इसलिए इस इस Hell in a Cell मैच में ऐज की जीत की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं।