WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) की स्टोरीलाइंस दिलचस्प बनती जा रही हैं। इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) ने की, जिसमें WWE चैंपियन बिग ई (Big e) के साथ उनका स्टेयरडाउन भी देखा गया, साथ ही फिन बैलर (Finn Balor) ने भी एंट्री ली।शो में बिग ई और फिन बैलर की टीम, रिक बूग्स, टोनी स्टॉर्म और लिव मॉर्गन की टीम और सैमी जेन (Sami Zayn) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इसके अलावा नेओमी (Naomi), बैलर, बैकी लिंच (Becky Lynch) और सैथ रॉलिंस के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।मेन इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार केन (Kane) ने वापसी की और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को होमकमिंग सैगमेंट के लिए बाहर बुलाया। इस बीच बैकी भी बाहर आईं और उनकी ब्लेयर के साथ झड़प देखी गई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE में ऐज और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी जारीWWE@WWE"For my own sanity, I have to finish you."@WWERollins wants @EdgeRatedR one more time. #SmackDown6:42 AM · Sep 18, 20211207239"For my own sanity, I have to finish you."@WWERollins wants @EdgeRatedR one more time. #SmackDown https://t.co/Ur6uFH1ntOWWE में ऐज और सैथ रॉलिंस की फ्यूड काफी समय से चली आ रही है, कयास लगाए जा रहे थे कि इस स्टोरीलाइन को लंबा खींचने से फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा हो सकती है। मगर रॉलिंस और ऐज ने इसे अभी भी रोचक बनाया हुआ है। इस हफ्ते पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि उन्हें अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए ऐज को फिनिश करना ही होगा।WWE@WWE"What did you think was going to happen?!?!"#SmackDown @WWERollins @EdgeRatedR6:36 AM · Sep 18, 2021897207"What did you think was going to happen?!?!"#SmackDown @WWERollins @EdgeRatedR https://t.co/EmcgyVNXCZइस समय रॉलिंस लगातार WWE हॉल ऑफ फेमर के लिए परेशानी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के एक मैच में रॉलिंस ने एक मैच में ऐज के मूव्स का इस्तेमाल किया था, जिससे रेटेड-आर सुपरस्टार काफी गुस्से में नजर आए थे। हालांकि अभी तक उन्हें Extreme Rules 2021 के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन अगले हफ्ते जरूर उनके धमाकेदार मैच की घोषणा की जा सकती है।