WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly smackdown wwe
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इफेक्ट शो के साथ हुई, जहां कई अन्य सुपरस्टार्स का इंटरफेरेंस भी देखा गया। इसी शो में यूएस चैंपियन को अगला चैलेंजर मिला और कई टैग टीम मैचों में जबरदस्त एक्शन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया।

ऑस्टिन थ्योरी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स समेत कई अन्य रेसलर्स ने बड़ी जीत दर्ज की। वहीं बैकस्टेज इंटरव्यू में पॉल हेमन ने द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया और मेन इवेंट में दिग्गज रेसलर का मुकाबला बहुत यादगार साबित हुआ। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE SmackDown से Roman Reigns के गायब रहने का क्या अर्थ?

रोमन रेंस ने आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था, जहां उन्होंने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जे उसो को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। वहीं उनका आखिरी अपीयरेंस पिछले हफ्ते SmackDown में आया था, लेकिन इस बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए।

इस हफ्ते केवल पॉल हेमन, द ब्लडलाइन के ऐसे मेंबर रहे जिन्हें ऑन-स्क्रीन देखा गया। हालांकि हेमन ने अगले SmackDown में जिमी उसो के आने की पुष्टि की, लेकिन रोमन का शो से पूरी तरह गायब रहना इस बात का संकेत है कि वो पूरी तरह से ब्रेक पर चले गए हैं।

#)LWO लंबे समय तक साथ रहने वाला है?

LWO बहुत थोड़े समय में WWE के सबसे चर्चित फैक्शंस में से एक बना हुआ है और अब ऐसा लगता है जैसे आने वाले महीनों में इस ग्रुप को काफी फेम मिलने वाला है। खासतौर पर रे मिस्टीरियो के यूएस चैंपियन बनने से उनकी सैंटोस इस्कोबार के साथ फिउड की मांग तेज होने लगी है, मगर इस हफ्ते SmackDown में स्थिति इससे उलट नज़र आई।

शो की शुरुआत ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो से हुई, जिसमें रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार गेस्ट बनकर आए। वॉलर ने मिस्टीरियो और इस्कोबार की दोस्ती में दरार पैदा करने की कोशिश की, लेकिन इसका इस्कोबार पर कोई असर नहीं पड़ा। इस्कोबार की ओर से किसी हील टर्न के संकेत ना मिलना दर्शा रहा है कि अभी कम से कम कुछ समय तक LWO साथ रहने वाला है।

#)द मिज़ से बदला पूरा करना चाहेंगे एलए नाइट?

WWE के ब्लू ब्रांड में कई हफ्तों से द मिज़ और एलए नाइट की स्टोरीलाइन चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले उनके प्रोमो बैटल ने खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं उसके बाद भी उनकी दुश्मनी गहराती जा रही है। इस हफ्ते SmackDown के शुरुआती सैगमेंट में यूएस चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए एलए नाइट vs ऑस्टिन थ्योरी मैच का ऐलान किया गया था।

मैच के शुरू होने से पहले ही द मिज़ कमेंट्री टेबल पर आकर बैठ गए थे। इस मैच में मिज़ ने उम्मीद अनुसार नाइट का ध्यान भटकाने की कोशिश की, जिसके कारण उन्हें हार का शिकार बनना पड़ा। अब संभव है कि नाइट, मिज़ से बदला जरूर पूरा करना चाहेंगे जो दर्शा रहा है कि उनकी ये दुश्मनी अभी लंबी चलने वाली है।

#)बियांका ब्लेयर को ब्रेक पर भेजा जा रहा?

बियांका ब्लेयर काफी समय से WWE विमेंस चैंपियनशिप के एंगल से जुड़ी हुई हैं। इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम बनाकर बेली और इयो स्काई की जोड़ी का सामना किया। दोनों टीमों की मेंबर्स के बीच शानदार टीमवर्क देखने को मिला, लेकिन मुकाबले का अंत तब हुआ जब ब्लेयर ने बेली को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स ने मिलकर ब्लेयर पर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया था। हील रेसलर्स ने ब्लेयर के पैर को चोटिल करते हुए उनका पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, जिससे ऐसा लगने लगा है कि ब्लेयर को कुछ समय के लिए ब्रेक पर भेजा जा सकता है।

#)ऐज ने WWE में लड़ा आखिरी मैच?

ऐज पिछले कई महीनों से रिटायरमेंट की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। इन खबरों के बीच रेटेड-आर सुपरस्टार ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में गंभीर रूप से विचार नहीं किया है, लेकिन टोरंटो में होने वाले SmackDown में वो शेमस के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ेंगे

अब उनका WWE के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। मैच के दौरान ऐज के इस खास मुकाबले के अनुभव को साझा करने के लिए उनकी पत्नी, बेथ फीनिक्स और बेटी भी ऑडियन्स में मौजूद रहीं। अभी उनके नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐज बहुत जल्द रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now