WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ऐज (Edge) ने बताया था कि वो शेमस (Sheamus) के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में आखिरकार दोनों का आमना-सामना हुआ। उनके मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां रेटेड-आर सुपरस्टार ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है।ये ऐसा पहला मौका था जब ऐज और शेमस आमने-सामने आ रहे थे। मैच के शुरू होने से पहले दोनों रेसलर्स ने हाथ मिलाया और इस दौरान ऐज की पत्नी, बेथ फ़ीनिक्स और उनकी बेटी को फ्रंट-रो पर बैठे देखा गया। इस बीच क्राउड की ओर से "Thank you Edge" के चैंट्स सुनाई दिए। दोनों में से कोई भी हार-मानने को तैयार नहीं था, इसलिए मुकाबले में कई करीबी किकआउट्स देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postइस जबरदस्त एक्शन से भरपूर मुकाबले का अंत तब हुआ जब रेटेड-आर सुपरस्टार ने स्पीयर लगाया, लेकिन शेमस ने किकआउट कर दिया। मगर द केल्टिक वॉरियर अपने प्रतिद्वंदी के दूसरे स्पीयर के सामने हार मान बैठे। शो के समाप्त होने से पहले दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे को हजारों फैंस के सामने गले भी लगाया। वहीं ऐज अपनी पत्नी और बेटी की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे थे।क्या ये WWE में Edge का आखिरी मैच रहा?WWE दिग्गज ऐज को लेकर कई महीनों से खबरें बन रही थीं कि वो बहुत जल्द रिटायर हो सकते हैं। वहीं SmackDown में ऐज vs शेमस मैच से पूर्व दावा किया जा रहा था कि इसी शो में रेटेड-आर सुपरस्टार अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कह सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह की अफवाहों के बीच खुद पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि वो अपनी रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं जानते, लेकिन SmackDown में वो अपने कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच लड़ रहे होंगे। अभी ना तो उनके नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई जानकारी सामने आई है और ना ही उनके रिटायरमेंट को लेकर कोई अपडेट दिया गया है।SmackDown के मेन इवेंट को देखकर लगता है जैसे ऐज अब भी कुछ सालों तक रेसलिंग जारी रख सकते हैं, लेकिन ये उनका व्यक्तिगत फैसला होगा कि उनकी बॉडी कब तक उनका रेसलिंग करने में साथ देती है। मगर सोशल मीडिया पर इस तरह की मांग जरूर उठती रही है कि रिटायरमेंट से पहले रेटेड-आर सुपरस्टार को कम से कम एक बार वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाया जाना चाहिए था।