WWE: WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां अपने पसंदीदा रेसलर्स को रिटायर होते देखना फैंस के लिए बेहद भावुक लम्हा होता है। ऐज (Edge) भी पिछले कई महीनों से अपनी रिटायरमेंट की खबरों को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद रिटायर होने के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।
रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपनी रिटायरमेंट पर बड़ा बयान देते हुए कहा:
"मैं सच कहूं तो मेरा जवाब ऐसा रहने वाला है, जो शायद काफी लोगों को अच्छा नहीं लगेगा। मैं सच में नहीं जानता कि मेरा फैसला क्या होने वाला है। मैं सच में नहीं जानता। ये स्थिति अजीब है, मगर मैं नहीं जानता कि मुझे क्या करना है। मैंने इस बारे में सोचा है, लेकिन ज्यादा विचार नहीं किया। फिलहाल के लिए ये मेरे कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच होने वाला है।"
आपको याद दिला दें कि कुछ समय पूर्व ऐज ने टोरंटो में अपना आखिरी मैच लड़ने की इच्छा जताई थी और SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड भी टोरंटो में ही होने वाला है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उनका सामना शेमस से होगा। यह ऐतिहासिक मैच होने वाला है, क्योंकि कंपनी में पहली बार दोनों स्टार्स के बीच सिंगल्स मुकाबला होने वाला है।
ये बात भी आपको चौंका सकती है कि Wrestling Observer ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए कहा था कि ऐज अगले SmackDown में रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं।
Edge पहली बार 2011 में WWE से हुए थे रिटायर
अगर ऐज आगामी SmackDown एपिसोड में अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लेने वाले हैं तो ये पहला मौका नहीं होगा जब वो अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कह रहे होंगे। इससे पहले उन्हें गर्दन की चोट के कारण साल 2011 में रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उस समय गर्दन की चोट उन्हें काफी परेशान करने लगी थी।
इसी चोट के कारण उन्होंने WrestleMania 27 के कुछ ही दिन बाद अपनी रिटायरमेंट की खबर देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने 2011 के मेनिया में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया था, लेकिन रिटायरमेंट के कारण उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। खैर 2020 Royal Rumble मैच में वापसी कर उन्होंने सबको चौंकाया, मगर अब लोग उन्हें दोबारा रिटायरमेंट के द्वार पर खड़ा हुए देख रहे हैं।