WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उन्होंने अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए बड़ा मैच सेटअप किया। बता दें, अगले हफ्ते ऐज (Edge) WWE में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले हैं।शायद यही कारण है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए उनका ऐतिहासिक मैच बुक किया गया है। ऐज ने इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने के बाद रिंग में अपनी वापसी का श्रेय शेमस को दिया था। इसके बाद ऐज ने शेमस को अपने साथियों के साथ रिंग में बुला लिया था। जल्द ही, ऐज ने शेमस के खिलाफ फर्स्ट टाइम एवर मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी। View this post on Instagram Instagram Postशेमस भी उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं और अब WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है। देखा जाए तो यह पहला मौका है जब ऐज और शेमस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है इसलिए इस बड़े मुकाबले को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। इस मुकाबले के धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है। यह देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच में ऐज और शेमस में से किसकी जीत होने वाली है।WWE SmackDown में ऐज ने अपना आखिरी मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ा था? View this post on Instagram Instagram PostWWE में ऐज का आखिरी मैच करीब एक महीने पहले 7 जुलाई को SmackDown के एक एपिसोड में देखने को मिला था। बता दें, SmackDown के इस एपिसोड का मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजन किया गया था और इस शो में ऐज ने सिंगल्स मैच में ग्रेसन वॉलर का सामना किया था। यह ग्रेसन वॉलर का मेन रोस्टर में डेब्यू मैच था।ग्रेसन वॉलर ने इस मैच में ऐज को जबरदस्त फाइट दी थी और यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ था। इस मैच के अंत में ऐज ने ग्रेसन वॉलर को स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। भले ही, ग्रेसन वॉलर यह मैच हार गए थे लेकिन डेब्यू मैच में ही ऐज जैसे दिग्गज का सामना करने की वजह से उन्हें काफी सुर्खियां मिली थी।