WWE SmackDown में दिग्गज लड़ सकता है अपने करियर का आखिरी मैच, रिटायरमेंट की अफवाह हुई तेज 

..
पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं ऐज
WWE SmackDown में आखिरी बार दिखाई देंगे Edge?

Edge: WWE SmackDown का अगला एपिसोड बहुत ही यादगार होने वाला है। यह एपिसोड कनाडा के टोरंटो में होगा। इस शो में ऐज और शेमस (Sheamus) के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ब्लू ब्रांड में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं।

रेटेड आर सुपरस्टार के नाम से मशहूर ऐज को साल 2011 में गर्दन की करियर खत्म कर देने वाली चोट के चलते रिटायर होना पड़ा था। लगभग 1 दशक के बाद वो अपनी चोट से उबरने में कामयाब रहे और जनवरी 2020 में उन्होंने Royal Rumble में जबरदस्त वापसी की थी। अब ऐसा लग रहा है कि वो फिर से एक बार रेसलिंग से रिटायरमेंट की ओर हैं।

Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने कहा कि ऐज संभवतः SmackDown में अपना आखिरी मैच लड़ सकते हैं। पिछले साल WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने कहा था कि वो इस साल कनाडा में होने वाले शो के बाद रिटायर हो सकते हैं। उनके ट्रेनर ने भी हाल ही में इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार,

"लगभग एक साल पहले, ऐज ने कहा था कि वो 2023 के समर में टोरंटो में होने वाले शो में रिटायर हो सकते हैं। ऐज के ट्रेनर रॉन हचिंसन जो ऐज को पिछले तीस साल से जानते हैं, उन्होंने कहा कि यह ऐज का आखिरी मैच है। हालांकि, कंपनी ने ऐज के आखिरी मुकाबले को रिटायरमेंट मैच की तरह नहीं हाइप किया है, लेकिन उन्होंने जब कहा कि यह आखिरी मैच हो सकता हैं, निश्चित ही यह दिलचस्प हो सकता है।"

WWE SmackDown के आगामी एपीसोड में दो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस पहली बार एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज का मुकाबला आइरिश स्टार शेमस से होगा। दोनों एक ही कंपनी में रहते हुए कभी भी सिंगल्स मैच में नहीं भिड़े हैं। वैसे WWE या Edge की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है और इसी वजह से देखना दिलचस्प होगा कि यह ऐज का आखिरी मैच होता है या नहीं।

आगामी WWE SmackDown के ऐतिहासिक मैच से पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की प्रतिक्रिया सामने आई

पिछले हफ्ते SmackDown में ऐज ने वापसी करते हुए शेमस को सिंगल्स मैच में चुनौती दी थी। आयरिश स्टार भी इस मैच के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित नज़र आए। शेमस ने सोशल मीडिया पर फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि उनका और WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज का मुकाबला एक क्लासिक 5 स्टार मैच होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now