SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड बहुत ही दिलचस्प रहा था। जे उसो (Jey Uso) ने कंपनी को छोड़ने का ऐलान किया। इसके अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज (Edge) ने ब्लू ब्रांड में वापसी करते हुए शेमस (Sheamus) को अगले हफ्ते पहली बार मैच के लिए चुनौती दी थी। View this post on Instagram Instagram Postदुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा होने के बावजूद भी शेमस और ऐज आज तक सिंगल्स मैच में एक दूसरे से नहीं भिड़े हैं। दोनों का मुकाबला मल्टी मैन मैच और टैग टीम में जरूर हुआ है। हालिया SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। इसमें कुछ शानदार वीडियो और फोटो भी दिखाई गई। शेमस ने बिना किसी देरी के रेटेड आर सुपरस्टार के चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। मैच के ऑफिशियल ऐलान के बाद आयरिश स्टार बहुत ही ज्यादा उत्साहित नज़र आए। पूर्व किंग ऑफ द रिंग ने ट्विटर पर फैंस को मैसेज दिया कि उनका और ऐज का मुकाबला एक क्लासिक 5 स्टार मैच होगा।"WWE यूनिवर्स, अगले हफ्ते SmackDown में मेरे और ऐज के बीच क्लासिक 5 स्टार बैंगर देखने को मिलेगा।"शेमस के ट्वीट का स्क्रीन शॉटWWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा Edge की 25वीं सालगिरह का सेलिब्रेशनआपको बता दें कि WWE ने पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि 18 अगस्त को होने वाले SmackDown के एपिसोड में ऐज की कंपनी में 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया जाएगा। हालांकि उनकी सेलिब्रेशन किस प्रकार की होगी इसका पता किसी को भी नहीं था। इस बीच Hall of Famer ने ब्लू ब्रांड के शो में शिरकत करते हुए सभी को अपना प्लान बताया। अब तय हो गया है कि ऐज और शेमस के बीच अगले हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐज सिर्फ मैच का हिस्सा बनते हैं या कंपनी ने उनके लिए किसी खास सैगमेंट का भी प्लान किया हुआ। इससे पहले Edge ने अपना आखिरी मुकाबलाल 7 जुलाई को हुए SmackDown के शो में लड़ा था, जहां उनका सामना ग्रेसन वॉलर के खिलाफ हुआ था। इसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। ऐज अगले हफ्ते भी जीत दर्ज करते हुए अपने सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहेंगे। View this post on Instagram Instagram Post