WWE द्वारा ऐतिहासिक मैच का ऐलान करने के बाद पूर्व चैंपियन की प्रतिक्रिया सामने आई, जानिए अगले हफ्ते होने वाले मुकाबले से पहले क्या कहा?

..
पहली बार भिड़ेंगे दो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस
WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा फर्स्ट टाइम एवर मुकाबला

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड बहुत ही दिलचस्प रहा था। जे उसो (Jey Uso) ने कंपनी को छोड़ने का ऐलान किया। इसके अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज (Edge) ने ब्लू ब्रांड में वापसी करते हुए शेमस (Sheamus) को अगले हफ्ते पहली बार मैच के लिए चुनौती दी थी।

दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा होने के बावजूद भी शेमस और ऐज आज तक सिंगल्स मैच में एक दूसरे से नहीं भिड़े हैं। दोनों का मुकाबला मल्टी मैन मैच और टैग टीम में जरूर हुआ है। हालिया SmackDown के एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। इसमें कुछ शानदार वीडियो और फोटो भी दिखाई गई।

शेमस ने बिना किसी देरी के रेटेड आर सुपरस्टार के चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। मैच के ऑफिशियल ऐलान के बाद आयरिश स्टार बहुत ही ज्यादा उत्साहित नज़र आए। पूर्व किंग ऑफ द रिंग ने ट्विटर पर फैंस को मैसेज दिया कि उनका और ऐज का मुकाबला एक क्लासिक 5 स्टार मैच होगा।

"WWE यूनिवर्स, अगले हफ्ते SmackDown में मेरे और ऐज के बीच क्लासिक 5 स्टार बैंगर देखने को मिलेगा।"
शेमस के ट्वीट का स्क्रीन शॉट
शेमस के ट्वीट का स्क्रीन शॉट

WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा Edge की 25वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन

आपको बता दें कि WWE ने पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि 18 अगस्त को होने वाले SmackDown के एपिसोड में ऐज की कंपनी में 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया जाएगा। हालांकि उनकी सेलिब्रेशन किस प्रकार की होगी इसका पता किसी को भी नहीं था। इस बीच Hall of Famer ने ब्लू ब्रांड के शो में शिरकत करते हुए सभी को अपना प्लान बताया।

अब तय हो गया है कि ऐज और शेमस के बीच अगले हफ्ते SmackDown में सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऐज सिर्फ मैच का हिस्सा बनते हैं या कंपनी ने उनके लिए किसी खास सैगमेंट का भी प्लान किया हुआ। इससे पहले Edge ने अपना आखिरी मुकाबलाल 7 जुलाई को हुए SmackDown के शो में लड़ा था, जहां उनका सामना ग्रेसन वॉलर के खिलाफ हुआ था। इसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। ऐज अगले हफ्ते भी जीत दर्ज करते हुए अपने सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now