WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के अंत के साथ ही समाप्त हो चला है। अब केवल इंतज़ार है तो पीपीवी के आयोजन का, जिसमें कंपनी के कई बड़े टाइटल्स डिफेंड किए जाएंगे और Elimination Chamber मैचों में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना भी तय है।SmackDown की शुरुआत ऐज (Edge) के सैगमेंट से हुई, जिसमें WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का दखल भी देखा गया। इसके अलावा शो में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura), टमिना-नटालिया की जीत के अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का दिलचस्प सैगमेंट भी देखा गया।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर लगाने के बाद रोमन रेंस का चौंकाने वाला बयानमेन इवेंट में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में सिजेरो-डेनियल ब्रायन-केविन ओवेंस को सैमी जेन-जे उसो-किंग कॉर्बिन की टीम पर जीत मिली। इस आर्टिकल में हम SmackDown में हुई सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए उन 5 बड़ी बातों के बारे में बताएंगे जो WWE ने इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 19 फरवरी, 2021SmackDown में रेजिनल्ड और कार्मेला की टीम पर मंडरा रहा खतरा.@ReginaldWWE, is that a challenge???#SmackDown @NiaJaxWWE pic.twitter.com/cR744r3SYe— WWE (@WWE) February 20, 2021SmackDown में बेली ने डिंग डॉन्ग हेलो सैगमेंट को होस्ट किया, जिसमें WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैज़लर भी शामिल रहीं। इस बीच रेजिनल्ड ने भी एंट्री ली जिन्होंने साशा बैंक्स को सबसे महान चैंपियन का दर्जा दिया।उसके बाद मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स और विमेंस Royal Rumble विनर बियांका ब्लेयर ने भी एंट्री ली। इस सैगमेंट का नतीजा ये निकला कि सभी सुपरस्टार्स के बीच 6-पर्सन टैग टीम मैच बुक किया गया, जिसमें रेजिनल्ड ने दिलचस्प भूमिका निभाई और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।.@ReginaldWWE is on thin ice with @CarmellaWWE. 🍷#SmackDown pic.twitter.com/tDzMgAc4Th— WWE (@WWE) February 20, 2021रेजिनल्ड के इस बर्ताव से कार्मेला बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आईं, इस वजह से एक बैकस्टेज सैगमेंट में उन्होंने वाइन से भरे गिलास को उनके चेहरे पर दे पारा था। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि कार्मेला-रेजिनल्ड की जोड़ी टूटने की कगार पर खड़ी है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और हाइलाइट्स - 19 फरवरी, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।