SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के साथ हुई, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद नहीं रहे। इस बीच मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में अपने चैलेंजर के हाथ को चोटिल करने की कोशिश की है।शो में सैंटोस इस्कोबार, एंजल और हम्बर्टो की टीम, पीट डन और टायलर बेट की टीम और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड होते देखा गया। वहीं मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार अंदाज में मैच जीता। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में जारी रहेगी LWO और सैंटोस इस्कोबार की टीम की दुश्मनी? View this post on Instagram Instagram Postहम्बर्टो और एंजल ने कुछ हफ्तों पहले WWE के मेन रोस्टर पर वापसी करते हुए सैंटोस इस्कोबार के साथ आकर एक हील टीम की रचना की थी। इन दिनों उनकी दुश्मनी LWO से चल रही है, जिसे फिलहाल कार्लिटो लीड कर रहे हैं।इस हफ्ते दोनों टीमों का 6-मैन टैग टीम मैच हुआ, जिसके अंतिम क्षणों में हील रेसलर्स ने कार्लिटो का ध्यान भटकाया, वहीं इस्कोबार ने मौके का फायदा उठाकर पूर्व यूएस चैंपियन को रोल-अप करते हुए मैच जीता। आमतौर पर रोल-अप के जरिए होने वाले पिन किसी फिउड के जारी रहने के संकेत दे रहे होते हैं और इसी तरह इन दोनों टीमों की दुश्मनी भी SmackDown में अभी जारी रह सकती है।#)WWE Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के मैच में होगा इंटरफेरेंस? View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble 2024 के लिए फैटल-4-वे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन दिलचस्प बनी हुई है। इस हफ्ते SmackDown में एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट मैच हुआ, जिसमें दखल देकर सोलो सिकोआ ने नाइट और स्टाइल्स का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। इसी कारण मुकाबले का अंत DQ से हुआ।वहीं रैंडी ऑर्टन की सोलो सिकोआ के खिलाफ जीत के बाद ट्राइबल चीफ ने उनपर हमला कर दिया था। सोलो सिकोआ और जिमी उसो लगातार रेंस के चैलेंजर्स के लिए मुश्किल बढ़ाने की कोशिश करते आ रहे हैं, ये अलग बात रही कि वो SmackDown के मेन इवेंट में ऐसा करने में नाकाम रहे मगर उन्हें ट्राइबल चीफ के गुस्से से बचना है तो संभव ही वो Royal Rumble 2024 के फैटल-4-वे मैच में रेंस को जीत दिलाने में मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं।#)काबुकी वॉरियर्स होंगी नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस?बेली ने कुछ हफ्तों पहले दावा किया था कि वो द डैमेज कंट्रोल में अपनी टीम मेंबर्स काबुकी वॉरियर्स (ओस्का और कायरी सेन) को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनते देखना चाहती हैं। इस हफ्ते SmackDown को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनकी बात सच साबित होने वाली है।इस हफ्ते कटाना चांस और केडर कार्टर ने एल्बा फायर और आईला डौन को हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मैच के बाद रिंगसाइड से ओस्का और कायरी सेन चैंपियनशिप बेल्ट्स अपने हाथ में लेकर आईं और उनका मौजूदा चैंपियंस के साथ फेस-ऑफ भी हुआ। अगले हफ्ते के लिए उनका मैच बुक किया गया है और संभव है कि काबुकी वॉरियर्स उस मैच में जीत दर्ज कर सबको चौंका सकती हैं।#)पीट डन को पुराने कैरेक्टर में वापस लाकर बहुत बड़ा पुश देगी WWE? View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में प्रिटी डेड्ली का सामना बुच और टायलर बेट की टीम से हुआ। मैच शुरू होने से पहले बुच को पीट डन के नाम से पुकारा गया। ये वही नाम है जिसके अंडर उन्होंने NXT में काम करते हुए खूब सफलता पाई थी।मैच में पीट डन और टायलर बेट ने जीत दर्ज की, वहीं मुकाबला समाप्त होने के बाद एक बैकस्टेज इंटरव्यू में प्रिटी डेड्ली ने भी पीट डन को मजबूत दिखाने का प्रयास किया। ऐसा लगता है जैसे उन्हें दोबारा पुराने और खतरनाक किरदार में वापस लाया जा रहा है और संभव है कि आने वाले महीनों में वो पूरी तरह अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।#)WWE Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस के चोटिल हाथ को टारगेट करेंगे लोगन पॉल? View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने हाल ही में WWE यूएस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर टूर्नामेंट को जीतकर Royal Rumble 2024 में लोगन पॉल के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था। SmackDown के हालिया एपिसोड में लोगन पॉल ने KO Show पर गेस्ट के रूप में एंट्री ली।इस सैगमेंट में लोगन पॉल ने कहा कि केविन ओवेंस के हाथों में बंधी पट्टी किसी हथियार की तरह है, वहीं ओवेंस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो Royal Rumble के मैच में पट्टी बांध कर नहीं आएंगे। इस बीच पॉल ने ओवेंस के चोटिल हाथ को रिंग पोस्ट पर दे मारा था। ये सैगमेंट संकेत दे रहा है कि कास्ट को हटाना लोगन पॉल का एक बहाना है, जिससे वो मैच में द प्राइज़फाइटर के चोटिल हाथ को टारगेट बना पाएं।