SmackDown: WWE Royal Rumble 2023 से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इवेंट की शुरुआत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की बिल्डिंग में एंट्री के साथ हुई, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) के कज़िन ब्रदर भी उनके साथ नज़र आए। इस बीच एक फेमस सुपरस्टार ने वापसी करते हुए लंबे समय बाद अपना पहला मैच लड़ा।SmackDown टैग टीम टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीम सामने आ गई हैं और ब्रे वायट का सैगमेंट भी बहुत दिलचस्प साबित हुआ। वहीं मेन इवेंट में बवाल मचा, लेकिन मैच का परिणाम नहीं आ सका। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में वापसी के बाद फेमस सुपरस्टार को मिलेगा बड़ा पुश?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Cobra Clutch is UNBREAKABLE. #SmackDown #WWE4710The Cobra Clutch is UNBREAKABLE. 😤#SmackDown #WWE https://t.co/uXkpAMeDkVलेसी एवंस उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से ब्रेक पर चल रही थीं। अक्टूबर 2021 में अपनी दूसरी बेटी को जन्म देने के कुछ समय बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। आपको याद दिला दें कि कई हफ्तों से उनकी ट्रेनिंग के वीडियो पैकेज दिखा कर उनके रिटर्न के संकेत दिए जा रहे थे।इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी हुई, जहां उन्होंने जैस्मिन अलूर को एकतरफा अंदाज में हराया और साथ ही विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का भी ऐलान किया। लेसी एवंस को आते ही मजबूत दिखाने का अर्थ यही समझ आता है कि उनके WrestleMania 39 का बिल्ड-अप शानदार रह सकता है और उन्हें कंपनी की टॉप फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बनाने की कोशिश की जा सकती है।#)Royal Rumble मैच के जरिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले अगले मैच को बुक किया जाएगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"See you at the #RoyalRumble,Bobby!"@BrockLesnar announces his entry in the Royal Rumble match! #SmackDown #WWE7010"See you at the #RoyalRumble,Bobby!"@BrockLesnar announces his entry in the Royal Rumble match! 🔥#SmackDown #WWE https://t.co/olhnW4JYeeRaw XXX में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बॉबी लैश्ले पर अटैक किया था। लैश्ले की Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान पहले ही किया जा चुका था, लेकिन इस हफ्ते SmackDown में द बीस्ट ने भी रंबल मैच जीतने का दावा ठोकते हुए कुछ बड़ा होने के संकेत दिए हैं।ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी के सैगमेंट में द न्यू डे और द मिज़ भी नज़र आए, मगर कुछ देर बाद बॉबी लैश्ले ने एंट्री लेकर सबको बुरी तरह पीटा। इस बीच लैसनर ने आकर द ऑलमाइटी को एफ-5 लगा दिया। अब दोनों तगड़े सुपरस्टार्स मेंस रंबल मैच में दावेदारी पेश करेंगे, जिसके जरिए संभव है कि उनका WWE Elimination Chamber 2023 या किसी अन्य बड़े इवेंट में मैच बुक किया जा सकता है।#)शेमस और ड्रू मैकइंटायर की टीम को चैंपियनशिप मैच के लिए इंतज़ार करना होगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Love the chemistry between these two. 🤣#SmackDown #WWE316Love the chemistry between these two. 🤣#SmackDown #WWE https://t.co/fMJthig0X2शेमस और ड्रू मैकइंटायर रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं और पिछले कुछ हफ्तों में WWE में भी उन्हें एक टीम के रूप में काम करते देखा गया है। इस हफ्ते उन्हें SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के मैच में Hit Row से भिड़ना था, लेकिन वाइकिंग रेडर्स के अटैक के कारण वो बैकस्टेज चले गए।Hit Row की विपक्षी टीम के रूप में मैकइंटायर और शेमस को ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम ने रिप्लेस किया। इस समय ऐसा लग रहा है जैसे केल्टिक वॉरियर और मैकइंटायर को चैंपियनशिप मैच दिए जाने से पहले एक टीम के रूप में ज्यादा मजबूत दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसका मतलब उन्हें टैग टीम टाइटल शॉट पाने के लिए अभी इंतज़ार करना होगा।#)ब्रे वायट vs एलए नाइट मैच में Uncle Howdy का इंटरफेरेंस जरूर होगाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Spooky. 🥶#SmackDown #WWE10120Spooky. 🥶#SmackDown #WWE https://t.co/9j6VKLMpGAब्रे वायट और एलए नाइट की दुश्मनी पिछले कई हफ्तों से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उनका Royal Rumble 2023 में आमना-सामना होगा, जिसमें बहुत धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। SmackDown के हालिया एपिसोड में नाइट ने वायट पर कई तंज़ कसे।इस बीच ब्रे वायट ने एंट्रेंस स्टेज पर आकर Royal Rumble में होने वाले मैच को हाइप किया। मगर तभी अचानक Uncle Howdy दिखाई दिए, जिनका इस सैगमेंट में नज़र आना ही इस बात का पुख्ता संकेत है कि वो वायट vs नाइट मैच में किसी ना किसी भूमिका में जरूर दिखाई देंगे।#)सैमी ज़ेन के अलावा जे उसो को भी मिलेगी सजा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_No snitching. Nobody tells Roman. 🤫#SmackDown #WWE20927No snitching. 😤Nobody tells Roman. 🤫#SmackDown #WWE https://t.co/PH7ASuoQqTरोमन रेंस ने सैमी ज़ेन से कहा था कि वो उन्हें Royal Rumble 2023 से पहले कहीं नहीं देखना चाहते। मगर इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत ही उस सैगमेंट से हुई, जब सैमी ज़ेन चोरी-छिपे बिल्डिंग में एंट्री करते दिखाई दिए, वहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि जे उसो ने भी उनका साथ दिया।Royal Rumble में ट्राइबल चीफ, सैमी की आखिरी परीक्षा लेने वाले हैं। हालांकि उन्होंने मेन इवेंट में सोलो सिकोआ को हार से बचाया, लेकिन रोमन इस बात से खुश बिल्कुल नहीं होंगे कि ज़ेन ने उनकी बात पर अमल नहीं किया। ऐसा लग रहा है जैसे ज़ेन को सजा मिलनी तय है, लेकिन जे उसो भी इससे बचने वाले नहीं हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।