WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने की, जिसमें साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने एंट्री की। कुछ समय बाद ही शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने भी एंट्री ली और उन्हें शार्लेट के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच मिला।शो में इसके अलावा शार्लेट, ड्रू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैट मॉस की टीम और शायना बैज़लर की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इस बीच एडम पीयर्स ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ब्रॉक लैसनर सस्पेंड तो रहेंगे ही और उनपर 1 मिलियन यूएस डॉलर्स का फाइन भी लगाया जा रहा है। इस दौरान पॉल हेमन और द न्यू डे के दिलचस्प सैगमेंट भी हुए।मेन इवेंट में द उसोज और द न्यू डे का मैच हुआ। मैच अच्छा रहा लेकिन अंत में जे और जिमी उसो की टीम को हार झेलनी पड़ी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की मुश्किलें बढ़ींWWE@WWEBREAKING: @BrockLesnar has been fined $1 MILLION for his attack on @ScrapDaddyAP. #SmackDown6:08 AM · Oct 30, 20214413637BREAKING: @BrockLesnar has been fined $1 MILLION for his attack on @ScrapDaddyAP. #SmackDown https://t.co/nCynpL3HlPपिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर ने कई WWE ऑफिशियल्स पर अटैक कर दिया था, जिसके चलते उन्हें कुछ समय के लिए सस्पेंड किया गया। सस्पेंशन की बात को सुनने के बाद उन्होंने पीयर्स की भी बुरी हालत कर दी थी। जाहिर तौर पर द बीस्ट पिछले हफ्ते काफी गुस्से में दिखाई दिए, लेकिन अब उन हरकतों की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।WWE@WWEHow WOULD @BrockLesnar respond, @HeymanHustle? #SmackDown6:16 AM · Oct 30, 20211056205How WOULD @BrockLesnar respond, @HeymanHustle? #SmackDown https://t.co/XVqCEEAzDWइस हफ्ते एडम पीयर्स ने नया ऐलान किया कि लैसनर सस्पेंड तो हैं और अब उनपर 1 मिलियन यूएस डॉलर्स का फाइन भी लगाया जा रहा है। इस बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट में पॉल हेमन ने कहा कि लैसनर WWE ऑफिशियल्स का बुरा हाल कर देंगे, मगर बाद में उन्होंने अपनी बात को कवर किया। एक तरफ लैसनर मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं, वहीं हेमन ने संकेत दिए हैं कि वो अभी भी रोमन रेंस की पीठ पीछे लैसनर से मिल रहे हैं।