इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE समरस्लैम (Summerslam) 2021 से जुड़े कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखे गए। शो की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) ने की, जिन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर तंज कसे। तभी बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने बाहर आकर सीना से पैसों की मदद मांगी। सीना ने अपने सभी पैसे उन्हें दे दिए, लेकिन पैसे कम होने के कारण कॉर्बिन ने सीना को मतलबी कह दिया।SmackDown में इसके अलावा रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), रेजिनल्ड, शिंस्के नाकामुरा-सिजेरो और बिग ई की टीम की जीत के अलावा साशा बैंक्स (Sasha Banks) की धमाकेदार वापसी देखने को मिली। वहीं शो में ऐज (Edge), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के दिलचस्प सैगमेंट्स के साथ रोमन रेंस और फिन बैलर (Finn Balor) का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी हुआ।SmackDown के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने जबरदस्त अंदाज में वापसी के बाद ब्लेयर के साथ टीम बनाकर कार्मेला (Carmella) और जेलिना वेगा (Zelina Vega) की टीम को हराया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE का सबसे हास्यास्पद कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट😮😮😮😮#SmackDown @WWERomanReigns @JohnCena @HeymanHustle pic.twitter.com/ejij2lWLP2— WWE (@WWE) July 31, 2021उम्मीद की जा रही थी कि रोमन रेंस vs फिन बैलर मैच इस हफ्ते SmackDown में होने वाला है, लेकिन WWE ने ऐलान किया कि इसके लिए पहले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी। इस सैगमेंट में रोमन ने कहा कि वो जॉन सीना की तुलना में बैलर का ज्यादा सम्मान करते हैं। उन्होंने ये कहते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया कि उन्हें Summerslam में बैलर को हराकर बहुत खुशी मिलेगी।It. Is. OFFICIAL.@WWERomanReigns defends the #UniversalTitle against @JohnCena at #SummerSlam!#SmackDown @ScrapDaddyAP @SonyaDevilleWWE @HeymanHustle pic.twitter.com/bTjKj5NSpO— WWE (@WWE) July 31, 2021रेंस ने बैलर को वापस NXT में भेजने की धमकी भी दी, लेकिन बैलर ने कहा कि वो यूनिवर्सल टाइटल के साथ NXT में वापसी करना ज्यादा पसंद करेंगे। बैलर कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने ही वाले थे तभी बैरन कॉर्बिन ने बाहर आकर उनपर अटैक कर दिया। अगले ही पल जॉन सीना बाहर आए और मौके का फायदा उठाकर Summerslam मैच के कॉन्ट्रैक्ट पर अपने साइन कर दिए। एडम पीयर्स ने इस मैच को अब ऑफिशियल कर दिया है, वहीं फिन बैलर को अगले हफ्ते बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच दिया गया है।