5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE SmackDown
WWE SmackDown

इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE समरस्लैम (Summerslam) 2021 से जुड़े कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखे गए। शो की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) ने की, जिन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर तंज कसे। तभी बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने बाहर आकर सीना से पैसों की मदद मांगी। सीना ने अपने सभी पैसे उन्हें दे दिए, लेकिन पैसे कम होने के कारण कॉर्बिन ने सीना को मतलबी कह दिया।

SmackDown में इसके अलावा रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), रेजिनल्ड, शिंस्के नाकामुरा-सिजेरो और बिग ई की टीम की जीत के अलावा साशा बैंक्स (Sasha Banks) की धमाकेदार वापसी देखने को मिली। वहीं शो में ऐज (Edge), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के दिलचस्प सैगमेंट्स के साथ रोमन रेंस और फिन बैलर (Finn Balor) का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी हुआ।

SmackDown के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने जबरदस्त अंदाज में वापसी के बाद ब्लेयर के साथ टीम बनाकर कार्मेला (Carmella) और जेलिना वेगा (Zelina Vega) की टीम को हराया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

WWE का सबसे हास्यास्पद कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

उम्मीद की जा रही थी कि रोमन रेंस vs फिन बैलर मैच इस हफ्ते SmackDown में होने वाला है, लेकिन WWE ने ऐलान किया कि इसके लिए पहले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी। इस सैगमेंट में रोमन ने कहा कि वो जॉन सीना की तुलना में बैलर का ज्यादा सम्मान करते हैं। उन्होंने ये कहते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया कि उन्हें Summerslam में बैलर को हराकर बहुत खुशी मिलेगी।

रेंस ने बैलर को वापस NXT में भेजने की धमकी भी दी, लेकिन बैलर ने कहा कि वो यूनिवर्सल टाइटल के साथ NXT में वापसी करना ज्यादा पसंद करेंगे। बैलर कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने ही वाले थे तभी बैरन कॉर्बिन ने बाहर आकर उनपर अटैक कर दिया। अगले ही पल जॉन सीना बाहर आए और मौके का फायदा उठाकर Summerslam मैच के कॉन्ट्रैक्ट पर अपने साइन कर दिए। एडम पीयर्स ने इस मैच को अब ऑफिशियल कर दिया है, वहीं फिन बैलर को अगले हफ्ते बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच दिया गया है।

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक दोबारा बन सकते हैं चैंपियंस

SmackDown में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो का सामना जिमी उसो से हुआ, वहीं डॉमिनिक अपनी नजरें जे उसो पर बनाए हुए थे। द उसोज़ अभी तक बेईमानी से जीत दर्ज करते आए हैं, लेकिन इस बार डॉमिनिक ने भी उसी अंदाज में अपने पिता को जीत दर्ज करने में मदद की। स्थिति स्पष्ट है कि Summerslam 2021 में मिस्टीरियोज़ को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। ये मुकाबला इसलिए भी यादगार होगा क्योंकि Summerslam 2021 में डॉमिनिक के इन रिंग डेब्यू को एक साल पूरा होने वाला है।

साशा बैंक्स की धमाकेदार वापसी के बाद क्या होगा?

कायला ब्रैक्सटन SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का इंटरव्यू ले रही थीं, तभी कार्मेला बाहर आईं और उसके बाद जेलिना वेगा ने भी एंट्री लेकर चैंपियन को चैलेंज किया, जिसे चैंपियन ने स्वीकार भी कर लिया। दोनों हील सुपरस्टार्स ने मिलकर ब्लेयर पर अटैक कर दिया, तभी साशा बैंक्स ने ब्लेयर के बचाव में वापसी कर सबको चौंका दिया।

उन्हें वापसी पर बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया और मेन इवेंट में दोनों ने मिलकर कार्मेला और वेगा पर जीत दर्ज की। लेकिन जीत को सेलिब्रेट करते समय बैंक्स ने बैकस्टैबर देते हुए एक बार फिर हील टर्न ले लिया है। वहीं उनका SmackDown विमेंस टाइटल अपने हाथों में लेना दर्शाता है कि Summerslam में वो चैंपियन को चैलेंज करने वाली हैं।

WWE आईसी चैंपियन का अगला चैलेंजर?

SmackDown में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में मिस्टर Money in the Bank बिग ई ने सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज़, डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड की टीम का सामना किया। खास बात ये रही कि नाकामुरा ने आईसी चैंपियन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। इससे स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं कि Summerslam 2021 में नाकामुरा, क्रूज़ को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

ऐज vs सैथ रॉलिंस मैच से जोड़ी जा सकती है शर्त

ऐज अपने सैगमेंट के लिए बाहर आए, लेकिन सैथ रॉलिंस ने अगले ही पल बाहर आकर उनपर खतरनाक तरीके से अटैक किया। इस बीच उन्होंने कहा कि अगर वो यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने, तो वो ऐज को भी ऐसा नहीं करने देंगे। सैगमेंट के दौरान कैमरा मूवमेंट दर्शा रही थी कि उनके बीच Summerslam मैच में नो-डिसक्वालीफिकेशन की शर्त को जोड़ा जा सकता है। रॉलिंस को अपने हील कैरेक्टर के कारण लोग काफी नापसंद कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद होगी कि WWE इसका फायदा उठाकर उनकी Summerslam के लिए स्टोरीलाइन को ज्यादा दिलचस्प बना पाएगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now