WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई, जिसमें द उसोज भी उनके साथ मौजूद रहे। इस बीच द न्यू डे ने भी एंट्री की, जिन्होंने द ब्लडलाइन का मजाक बनाते हुए जिमी उसो को मैच के लिए चैलेंज किया और हील टीम ने इसे स्वीकार भी कर लिया।WWE@WWE👉 👈"Which one of you got pinned in that match?" 👀#SmackDown #NewDay @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle5:41 AM · Nov 6, 20211294243👉 👈"Which one of you got pinned in that match?" 👀#SmackDown #NewDay @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/6b7nPQySNAशो में इसके अलावा शायना बैज़लर, एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो की टीम, ड्रू मैकइंटायर और द वाइकिंग रेडर्स की बड़ी जीत भी देखने को मिली। वहीं शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने अपने सैगमेंट में साशा बैंक्स को चुनौती दी और सैमी जेन का Hit Row के साथ आमना-सामना भी हुआ।मेन इवेंट में ज़ेवियर वुड्स और जिमी उसो के बीच जबरदस्त मैच हुआ, जिसमें वुड्स ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की है। शो में हुई इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE के पास सिजेरो के लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहींWWE@WWE.@WWECesaro is ON FIRE, you know what that means... trouble for #LosLotharios! #SmackDown6:21 AM · Nov 6, 2021543121.@WWECesaro is ON FIRE, you know what that means... trouble for #LosLotharios! #SmackDown https://t.co/u9osZRtpEgकुछ महीने पहले सिजेरो को मेन इवेंट स्टेटस देने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। Hell in a Cell 2021 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार के बाद स्विस सुपरस्टार को केवल संघर्ष करते ही देखा गया है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब उनके पास स्टोरीलाइन भी नहीं है।उन्होंने करीब एक महीने बाद रिंग में कदम रखा और इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने मंसूर के साथ टीम बनाकर एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो की टीम का सामना किया। दुर्भाग्यवश इस मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। कोई स्टोरीलाइन ना होना और उन्हें जबरदस्ती टैग टीम मैचों में शामिल करना दर्शाता है कि WWE के पास सिजेरो के लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहीं हैं। सिजेरो प्रतिभा के धनी सुपरस्टार हैं और उन्हें पुश ना दिया जाना जैसे उनके साथ बड़ी नाइंसाफी के समान है।