WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई आई

WWE ने SmackDown में कई बातें इशारों-इशारों में बताई
WWE ने SmackDown में कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते शुरुआत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), साशा बैंक्स (Sasha Banks) और मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) के सैगमेंट से हुई। इस सैगमेंट में ब्लेयर ने अपनी दोनों विरोधियों की खूब पिटाई की। इस दौरान ब्लेयर द्वारा बैकी और साशा को एकसाथ उठाने वाला लम्हा भी यादगार बना।

शो में सैमी जेन (Sami Zayn), फिन बैलर (Finn Balor), कार्मेला (Carmella) और जेलिना वेगा (Zelina Vega) की क्वीन ऑफ द रिंग और किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले राउंड में बड़ी जीत देखने को मिलीं। इसके अलावा हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin), रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।

मेन इवेंट में रॉलिंस ने ऐज (Edge) पर निशाना साधा, तभी WWE हॉल ऑफ फेमर ने गाड़ी में एंट्री ली। इसी सैगमेंट में दोनों के बीच Crown Jewel पीपीवी के लिए भी मैच बुक किया गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

WWE SmackDown में पॉल हेमन ने दिया बड़ा स्पॉइलर

WWE Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। काफी लोगों का मानना है कि WWE अब ऐसी स्थिति में फंस चुकी है, जहां वो रेंस और लैसनर में से किसी को भी कमजोर नहीं दिखा सकती। मगर इस हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन ने बड़ा स्पॉइलर दिया है।

लैसनर को संदेश देते हुए हेमन ने कहा कि Crown Jewel के बाद रेंस ही चैंपियन बने रहने वाले हैं, यह एक प्रेडिक्शन नहीं बल्कि स्पॉइलर है। लोगों के मन में सवाल आ सकता है कि WWE आखिर पहले ही किसी मैच के परिणाम को उजागर क्यों करेगी।

मगर आपको याद दिला दें कि बिग ई ने एक Raw एपिसोड की शुरुआत में Money in the Bank ब्रीफ़केस की बात कही थी, जिसे शायद अधिकतर लोगों ने झूठ समझा होगा। लेकिन जब शो के अंत में उन्होंने वाकई में कैशइन किया तो फैंस चौंक उठे थे। उस समय भी स्पॉइलर दिया गया था और यहां भी स्थिति कुछ वैसी ही है, इसलिए हेमन का स्पॉइलर वाकई में सच साबित हो सकता है।

क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की चौंकाने वाली शुरुआत

SmackDown में इस हफ्ते 'क्वीन ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पहले राउंड के मुकाबलों में जेलिना वेगा और कार्मेला ने क्रमशः टोनी स्टॉर्म और लिव मॉर्गन पर जीत हासिल की है। स्टॉर्म की हार का कारण समझा जा सकता है क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया है और उन्हें ज्यादा अच्छा मोमेंटम भी हासिल नहीं था। मगर मॉर्गन की कार्मेला के खिलाफ हार बेहद चौंकाने वाली रही। मॉर्गन अभी तक कार्मेला पर कई जीत दर्ज कर चुकी हैं, उस दृष्टि से भी द रायट स्क्वाड की पूर्व मेंबर की हार चौंकाने वाली रही।

अगले हफ्ते बड़े सुपरस्टार का होगा इन रिंग रिटर्न

पिछले कुछ हफ्तों से नेओमी लगातार WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल पर तंज कसती आ रही थीं। उन्होंने पहले भी डेविल को मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया था। इस हफ्ते नेओमी ने एक बार फिर उन्हें चैलेंज किया और डेविल ने सभी को चौंकाते हुए ऐलान है किया कि वो अगले हफ्ते SmackDown में नेओमी के खिलाफ मैच में अपना इन रिंग रिटर्न करेंगी। ये SummerSlam 2020 के बाद पहला मौका होगा जब डेविल कोई मैच लड़ने रिंग में उतरने वाली हैं।

किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की शुरुआत

क्वीन ऑफ द रिंग के अलावा इस हफ्ते SmackDown में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की शुरुआत भी हुई। एक तरफ सैमी जेन ने रे मिस्टीरियो को हराकर, वहीं फिन बैलर ने सिजेरो को हराकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। बैलर को इस टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक कहना भी गलत नहीं होगा, लेकिन ये बात भी समझ से परे है कि आखिर WWE सिजेरो के साथ क्या करने की कोशिश कर रही है। टूर्नामेंट के बाकी 2 मुकाबले जिंदर महल vs कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स vs रिकोशे होंगे।

ऐज vs सैथ रॉलिंस फ्यूड अंतिम पड़ाव पर

सैथ रॉलिंस और ऐज की दुश्मनी पिछले कई महीनों से चली आ रही है और उनके बीच कई धमाकेदार मुकाबले हो चुके हैं। इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में ऐज ने रॉलिंस को Hell in a Cell मैच के लिए चैलेंज किया, जो Crown Jewel पीपीवी में लड़ा जाएगा।

सैल के अंदर दोनों में से किसी भी सुपरस्टार के पास बच निकलने का रास्ता नहीं होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स अपनी पूरी भड़ास सैल के अंदर एक-दूसरे पर निकालते हुए नजर आएंगे। इसलिए संभव है कि जब वो दोनों सैल की चार दीवारी से बाहर आएंगे, तब तक उनकी दुश्मनी अंतिम रूप ले चुकी होगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications