WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते शुरुआत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), साशा बैंक्स (Sasha Banks) और मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) के सैगमेंट से हुई। इस सैगमेंट में ब्लेयर ने अपनी दोनों विरोधियों की खूब पिटाई की। इस दौरान ब्लेयर द्वारा बैकी और साशा को एकसाथ उठाने वाला लम्हा भी यादगार बना।शो में सैमी जेन (Sami Zayn), फिन बैलर (Finn Balor), कार्मेला (Carmella) और जेलिना वेगा (Zelina Vega) की क्वीन ऑफ द रिंग और किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले राउंड में बड़ी जीत देखने को मिलीं। इसके अलावा हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin), रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।WWE@WWE👀#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos6:31 AM · Oct 9, 20212349358👀#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/1kA4s1gv4Aमेन इवेंट में रॉलिंस ने ऐज (Edge) पर निशाना साधा, तभी WWE हॉल ऑफ फेमर ने गाड़ी में एंट्री ली। इसी सैगमेंट में दोनों के बीच Crown Jewel पीपीवी के लिए भी मैच बुक किया गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE SmackDown में पॉल हेमन ने दिया बड़ा स्पॉइलरWWE Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। काफी लोगों का मानना है कि WWE अब ऐसी स्थिति में फंस चुकी है, जहां वो रेंस और लैसनर में से किसी को भी कमजोर नहीं दिखा सकती। मगर इस हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन ने बड़ा स्पॉइलर दिया है।WWE@WWEAre you convinced of @HeymanHustle's allegiance to @WWERomanReigns?#SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar6:36 AM · Oct 9, 20211177243Are you convinced of @HeymanHustle's allegiance to @WWERomanReigns?#SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar https://t.co/VD63ANRmeUलैसनर को संदेश देते हुए हेमन ने कहा कि Crown Jewel के बाद रेंस ही चैंपियन बने रहने वाले हैं, यह एक प्रेडिक्शन नहीं बल्कि स्पॉइलर है। लोगों के मन में सवाल आ सकता है कि WWE आखिर पहले ही किसी मैच के परिणाम को उजागर क्यों करेगी।मगर आपको याद दिला दें कि बिग ई ने एक Raw एपिसोड की शुरुआत में Money in the Bank ब्रीफ़केस की बात कही थी, जिसे शायद अधिकतर लोगों ने झूठ समझा होगा। लेकिन जब शो के अंत में उन्होंने वाकई में कैशइन किया तो फैंस चौंक उठे थे। उस समय भी स्पॉइलर दिया गया था और यहां भी स्थिति कुछ वैसी ही है, इसलिए हेमन का स्पॉइलर वाकई में सच साबित हो सकता है।