1- SmackDown में दो सुपरस्टार्स के डेब्यू का क्या अर्थ है?
SmackDown के एपिसोड में सभी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, नटालिया और टमीना ने एंट्री की और बताया कि दो नई सुपरस्टार्स उन्हें नॉन-टाइटल टैग टीम मैच के लिए चैलेंज करने वाली हैं। इस दौरान अचानक से शॉट्जी ब्लैकहार्ट और टेगन नॉक्स का डेब्यू देखने को मिल गया। उन्होंने एक टैग टीम मैच लड़ा।
उन्होंने अपने पहले ही मैच में मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस को हरा दिया। देखकर लग रहा है कि उन्हें बड़ा पुश मिलेगा। आते ही सीधा चैंपियंस पर जीत मिलना काफी बड़ी बात है। भले ही वो भविष्य में टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीतें लेकिन उन्हें टाइटल्स मैच जरूर मिलना मिलने चाहिए। WWE ने बड़े पुश के संकेत दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर
Edited by Ujjaval Palanpure