इस हफ्ते WWE के शो SmackDown ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें, इस हफ्ते शो की शुरुआत द मिज टीवी के जरिए हुई जिसके स्पेशल गेस्ट जैफ हार्डी थे। इस सैगमेंट के बाद जैफ ने मिज & मॉरिसन पर हमला कर दिया जिसके बाद जैफ का मुकाबला द मिज से हुआ। आपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन का काफी छोटा शो देखने को मिला क्योंकि शो के दौरान मनी इन द बैंक 2020 के हाइलाइट्स दिखाये गए।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें कंपनी एक आखिरी मैच के लिए वापस लेकर आ सकती है इसके अलावा न्यू डे ने सिजेरो & नाकामुरा के खिलाफ अपना स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया और बेली & साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस का टैग टीम मैच भी देखने को मिला। कुल मिलाकर, देखा जाये तो यह स्मैकडाउन का एपिसोड उतना खास नहीं था और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों मे बताई।5.निकी क्रॉस WWE एक्सट्रीम रूल्स में नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनेंगी?.@itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE pick up the win on #SmackDown! pic.twitter.com/n7jw4sHA9e— WWE (@WWE) July 11, 2020बेली और साशा बैंक्स की टीम ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में बड़ी जीत दर्ज की और आपको बता दें, जब भी कोई चैंपियन किसी पीपीवी से पहले बड़ी जीत दर्ज करता है, यह इस बात का संकेत होता है कि वह जल्द ही अपनी चैंपियनशिप गंवाने वाला है और लंबे समय से WWE में ऐसा ही होता आ रहा है।भले ही यह एक्सट्रीम रूल्स से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड न हो लेकिन बेली ने जिस तरह जीत दर्ज की उससे ऐसा लगा कि WWE उन्हें लंबे समय तक चैंपियन नहीं बनाए रखना चाहता है। यही नहीं, लेसी इवांस ने इस हफ्ते अचानक ही हील टर्न ले लिया और ऐसा लग रहा है कि निकी क्रॉस के चैंपियन बनने के बाद वह उनके साथ फ्यूड में आ सकती है।