WWE WrestleMania 39 Night 2: 5 बड़ी बातें जो शो के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe subtly told wrestlemania 39 night 2
WWE ने WrestleMania 39 Night 2 के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE: WWE WrestleMania 39 के दूसरे दिन की शुरुआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के धमाकेदार मैच से हुई, जिसमें उनका सामना 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट रेसलर से हुआ। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और गुंथर (Gunther) ने भी अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

वहीं द मिज़ को WrestleMania 39 के दूसरे दिन भी हार झेलनी पड़ी। इस बीच एक दुश्मनी के समाप्त होने और विमेंस रेसलर्स की टीम के डॉमिनेट करने के संकेत मिले हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने WrestleMania 39 Night 2 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE में खत्म हुई ऐज vs द जजमेंट डे स्टोरीलाइन?

ऐज ने पिछले साल WrestleMania 38 के बाद डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर द जजमेंट डे नाम के फैक्शन का गठन किया था, जिसमें आगे चलकर रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी शामिल हुए। मगर कुछ समय बाद ही प्रीस्ट और रिप्ली ने फिन बैलर के साथ मिलकर रेटेड-आर सुपरस्टार को ग्रुप से बाहर निकाल दिया।

ऐज अभी तक बैलर के अलावा जजमेंट डे के सभी मेंबर्स को किसी न किसी मैच में मात दे चुके थे। अब WrestleMania 39 में उनके पास बैलर से Extreme Rules 2022 की हार का बदला पूरा करने का मौका था, जिसमें वो सफल भी रहे हैं। चूंकि ये स्टोरीलाइन काफी लंबी चली है और अब ऐज इस ग्रुप के सभी मेंबर्स को हरा चुके हैं, इसलिए संभव ही इस स्टोरीलाइन का अंत हो चुका है।

#)रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर की टीम विमेंस रोस्टर को डॉमिनेट करेगी?

WrestleMania 39 में विमेंस शोकेस फैटल-4-वे टैग टीम मैच हुआ, जिसमें कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स की टीम ने जीत के लिए दावेदारी पेश की। इस मैच में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया-शॉट्ज़ी और सोन्या डेविल-चेल्सी ग्रीन ने जीत की पुरजोर कोशिश की।

वहीं मैच में शामिल चौथी टीम शेना बैज़लर-रोंडा राउज़ी रही। इस टीम की ओर से ज्यादातर बैज़लर ही फाइट करती हुई दिखाई दीं। मगर जब मैच के अंतिम क्षणों में राउज़ी को टैग मिला तो उन्होंने एक हाथ के चोटिल होने के बावजूद आर्मबार लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में राउज़ी को इतना मजबूत दिखाया जाना दर्शा रहा है कि उनकी टीम आने वाले महीनों में विमेंस टैग टीम रोस्टर को डॉमिनेट कर सकती है।

#)बियांका ब्लेयर बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली हैं

बियांका ब्लेयर, WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं। वो उसके बाद कई दिग्गज सुपरस्टार्स को हराकर अपने टाइटल को रिटेन कर चुकी हैं और WrestleMania 39 में उन्हें ओस्का के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।

आपको बता दें कि अभी तक सबसे लंबे समय तक Raw विमेंस चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बैकी लिंच के नाम है, जो 398 दिनों तक चैंपियन बनी रही थीं। दूसरी ओर ब्लेयर का टाइटल रन 360 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और मेनिया में ओस्का के खिलाफ जीत से ये लगभग तय हो चला है कि वो इतिहास में सबसे लंबे समय तक Raw विमेंस चैंपियनशिप को अपने पास रखने वाली सुपरस्टार बनने वाली हैं।

#)ब्रॉक लैसनर WWE के साथ बने रहेंगे

ब्रॉक लैसनर के सामने WrestleMania 39 में ब्रे वायट के साथ काम करने का ऑफर रखा गया था, लेकिन लैसनर ने इसे अस्वीकार कर दिया था। उन्हें आगे चलकर मेनिया में ओमोस के खिलाफ मैच दिया गया जिन्होंने स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में द बीस्ट को पूरी तरह डॉमिनेट किया था।

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 से पूर्व खबरें थीं कि लैसनर WWE छोड़ सकते हैं। वहीं Wrestling Observer ने रिपोर्ट करते हुए कहा था कि अगर लैसनर कंपनी छोड़ने वाले हैं तो उनकी मेनिया में ओमोस के खिलाफ हार की उम्मीद बहुत ज्यादा होंगी। मगर असल में उन्होंने मैच जीता है, जो इस बात का संकेत है कि वो कंपनी के साथ बने रहेंगे।

#)रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी जारी रहेगी

कोडी रोड्स ने 2023 मेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने का फैसला लिया था। मेनिया में उनका मैच आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक चला, जिसमें रोड्स और रोमन ने एक-दूसरे का पीट-पीटकर बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मगर मैच में पहले द उसोज़ ने इंटरफेयर किया, लेकिन इस बीच सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस बेबीफेस सुपरस्टार के बचाव में बाहर आए। दूसरी ओर मैच के अंतिम क्षणों में सोलो सिकोआ ने द अमेरिकन नाइटमेयर पर अटैक कर रोमन को बेईमानी से जीत दर्ज करने में मदद की। इस तरह का फिनिश दर्शा रहा है कि रोमन और रोड्स की दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है और पूर्व आईसी चैंपियन जरूर अपना बदला पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now