इस हफ्ते WWE के शो स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड पिछले कुछ समय का सबसे अच्छा एपिसोड था और हैरान करने वाली बात यह है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में दो बड़े WWE सुपरस्टार्स यानि ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट भी मौजूद नहीं थे। इन दो बड़े सुपरस्टार्स की ग़ैरमौजूदगी में भी WWE ने इस शो के दौरान बैकलैश पीपीवी के लिए बिल्ड-अप अच्छे से तैयार किया।
यह भी पढ़े: 5 खतरनाक मूव्स जिन्हें WWE ने एक समय पर बैन कर दिया था
इस हफ्ते स्मैकडाउन के शो के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला जहां जैफ हार्डी के कारण इलायस दुर्घटना का शिकार हो गए, वहीं शॉर्टी जी ने भी वापसी करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इन सब चीजों के अलावा भी स्मैकडाउन में और भी बहुत कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
5.WWE सुपरस्टार मैट रिडल स्मैकडाउन के नए फेस हैं?
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मैट रिडल जल्द ही स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले हैं और अफवाहों की माने तो रिडल को रॉ के बजाए स्मैकडाउन में इसलिए भेजा गया क्योंकि ब्रॉक लैसनर उन्हें पसंद नहीं करते हैं। आपको बता दें, कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन में आकर यह घोषणा की थी कि मैट रिडल ब्लू ब्रांड में आने वाले हैं और साथ ही, एंगल ने रिडल को स्मैकडाउन का अगला चेहरा भी करार दिया था। यह चीज दर्शाती है कि WWE मैनेजमेंट टीम ने रिडल के लिए क्या प्लान बना रखा है। यह देखना रोचक होगा कि मैट के स्मैकडाउन में आने के बाद कंपनी उन्हें तुरंत ही मेन इवेंट पिक्चर में पुश करेगी या फिर कंपनी रिडल को मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने से पहले उन्हें मिड कार्ड में मौका देगी।