WrestleMania 37 नाईट 2 के ओपनिंग मैच में WWE सुपरस्टार्स द फीन्ड (The Fiend) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का मैच देखने को मिला। फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में द फीन्ड, ऑर्टन को हरा देंगे। हालांकि, इस मैच में द फीन्ड की ग्रैंड एंट्री हुई लेकिन ऑर्टन ने द फीन्ड को हराकर सभी को चौंका दिया। द फीन्ड की इस हार में ब्लिस का बहुत बड़ा हाथ था जिन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद बड़े बॉक्स से प्रकट होकर फीन्ड का ध्यान भटकाया था।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों टी-बार & मेस ने इस हफ्ते WWE Raw में हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कियाइस मैच के खत्म होने के बाद लाइट ऑफ होने से पहले से ब्लिस और फीन्ड एक-दूसरे को घूर रहे थे। वहीं, फैंस को द फीन्ड का WWE में भविष्य खतरे में नजर आ रहा है और इस मैच में द फीन्ड की हार से वे बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में द फीन्ड का वैल्यू अभी भी बरकरार है।5- WWE द फीन्ड के कैरेक्टर को गहराई देना चाहती है𝒜𝓈𝒽𝑒𝓈 𝓉𝑜 𝒶𝓈𝒽𝑒𝓈, 𝒹𝓊𝓈𝓉 𝓉𝑜 𝒹𝓊𝓈𝓉.𝐻𝐸 𝒽𝒶𝓈 𝓇𝑒𝓉𝓊𝓇𝓃𝑒𝒹 𝓉𝑜 𝒽𝒾𝓈 𝑜𝓇𝒾𝑔𝒾𝓃𝒶𝓁 𝒻𝑜𝓇𝓂.#WrestleMania #TheFiend @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/ev86MF21eY— WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 12, 2021जब ब्रे वायट ने पहली बार द फीन्ड को फैंस से अवगत कराया था तो उन्हें WWE का अगला खतरनाक सुपरस्टार माना जाने लगा। हालांकि, इस बारे में किसी को नहीं पता था कि द फीन्ड किस प्रकार अस्तित्व में आए और वह जो कुछ भी कर रहे हैं, वह क्यों कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोंडा राउजी & बैकी लिंच के वापसी पर अपेडट, AEW सुपरस्टार WrestleMania 37 में था मौजूदवहीं, WrestleMania 37 में जब एलेक्सा ब्लिस ने द फीन्ड का ध्यान भटकाया तो यह बात साफ हो गई है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अतीत और कनेक्शन जरूर मौजूद है। WWE और ब्रे वायट फैंस को द फीन्ड के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक होते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, एलेक्सा ब्लिस ने इस हफ्ते Raw में संकेत देने की कोशिश की कि फैंस को आने वाले हफ्तों में कुछ नया देखने को मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।