WrestleMania 37 नाईट 2 के ओपनिंग मैच में WWE सुपरस्टार्स द फीन्ड (The Fiend) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का मैच देखने को मिला। फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में द फीन्ड, ऑर्टन को हरा देंगे। हालांकि, इस मैच में द फीन्ड की ग्रैंड एंट्री हुई लेकिन ऑर्टन ने द फीन्ड को हराकर सभी को चौंका दिया। द फीन्ड की इस हार में ब्लिस का बहुत बड़ा हाथ था जिन्होंने रिंगसाइड पर मौजूद बड़े बॉक्स से प्रकट होकर फीन्ड का ध्यान भटकाया था।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों टी-बार & मेस ने इस हफ्ते WWE Raw में हर्ट बिजनेस को ज्वाइन किया
इस मैच के खत्म होने के बाद लाइट ऑफ होने से पहले से ब्लिस और फीन्ड एक-दूसरे को घूर रहे थे। वहीं, फैंस को द फीन्ड का WWE में भविष्य खतरे में नजर आ रहा है और इस मैच में द फीन्ड की हार से वे बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में द फीन्ड का वैल्यू अभी भी बरकरार है।
5- WWE द फीन्ड के कैरेक्टर को गहराई देना चाहती है
जब ब्रे वायट ने पहली बार द फीन्ड को फैंस से अवगत कराया था तो उन्हें WWE का अगला खतरनाक सुपरस्टार माना जाने लगा। हालांकि, इस बारे में किसी को नहीं पता था कि द फीन्ड किस प्रकार अस्तित्व में आए और वह जो कुछ भी कर रहे हैं, वह क्यों कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोंडा राउजी & बैकी लिंच के वापसी पर अपेडट, AEW सुपरस्टार WrestleMania 37 में था मौजूद
वहीं, WrestleMania 37 में जब एलेक्सा ब्लिस ने द फीन्ड का ध्यान भटकाया तो यह बात साफ हो गई है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अतीत और कनेक्शन जरूर मौजूद है। WWE और ब्रे वायट फैंस को द फीन्ड के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक होते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, एलेक्सा ब्लिस ने इस हफ्ते Raw में संकेत देने की कोशिश की कि फैंस को आने वाले हफ्तों में कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- दूसरे WWE सुपरस्टार द फीन्ड से फ्यूड कर सकते हैं।
द फीन्ड को WWE WrestleMania 37 में हराने वाले रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw में साफ कर दिया कि वह इस फ्यूड से आगे बढ़ना चाहते हैं। वहीं, एलेक्सा ब्लिस ने WWE Raw में खुलासा किया कि फीन्ड ने उन्हें बंदी बनाया था और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहानी अभी शुरू होने वाली है।
यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आने वाले समय में द फीन्ड और ब्लिस फ्यूड करते हुए दिखाई दे सकती हैं। यही नहीं, इन सारी चीजों के पीछे एलिस्टर ब्लैक का हाथ हो सकता है क्योंकि ब्लिस ने WrestleMania 37 में उन्हीं के जैसा पोज बनाया था। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह बात आने वाले हफ्तों में ही पता चल पाएगी।
3- एलेक्सा ब्लिस को WWE में द फीन्ड के साथ लीडिंग रोल निभाने का मौका मिला है
द फीन्ड के साथ आने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस ने फीन्ड की बात दर्शकों के सामने रखना शुरू किया। यही नहीं, फीन्ड की अनुपस्थिति में ब्लिस ने ही रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड जारी रखा था। हालांकि, पहले ब्लिस इस स्टोरीलाइन में सेकेंडरी रोल निभा रही थी, लेकिन द फीन्ड वापसी के बाद से ही ब्लिस के कंट्रोल मे हैं।
इसका मतलब यह है कि इस स्टोरीलाइन में ब्लिस मुख्य किरदार बन चुकी हैं और फीन्ड को सेकेंडरी कैरेक्टर बना दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले हफ्तों में इस स्टोरीलाइन में क्या नया मोड़ आने वाला है।
2- WWE में हार से द फीन्ड के कैरेक्टर को कोई नुकसान नहीं होता है
कई फैंस का मानना है कि WWE में लगातार कई बड़े मैच हारने से द फीन्ड के कैरेक्टर को नुकसान हो रहा है। हालांकि, अभी तक ज्यादा सुपरस्टार्स द फीन्ड को पिन नहीं कर पाए हैं लेकिन द फीन्ड जब भी किसी पीपीवी में हारते हैं तो इस चीज की काफी चर्चा होती है।
आपको बता दें, WWE द फीन्ड को इस तरह हारने के लिए बुक करती है जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान न हो। उदाहरण के लिए, Super ShowDown 2020 में द फीन्ड को गोल्डबर्ग के खिलाफ पहली पिनफॉल हार मिली थी लेकिन हार के तुरंत बाद ही फीन्ड उठ खड़े हुए और यह चीज दर्शाती है कि गोल्डबर्ग, फीन्ड को बुरी तरह हरा नहीं पाए।
1- अधिकतर समय द फीन्ड WWE में रोचक स्टोरीलाइन का हिस्सा होते हैं
द फीन्ड के WWE में डेब्यू के बाद से ही उनका मुकाबला फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के साथ कराया गया। इन सभी फ्यूड्स की स्टोरीलाइन काफी मजेदार थी और फैंस शुरूआत से इन फ्यूड्स को लेकर काफी रोमांचित थे।
इन स्टोरीलाइंस की वजह से WWE में फायर फ्लाई फनहाउस मैच, वायट स्वॉम्प फाइट और फायर फ्लाई इन्फर्नो जैसे कई मैच देखने को मिले जो कि अपने आप में अनोखे थे और हर मैच को देखकर फैंस को नया अनुभव हुआ था।