WWE Rumor Roundup: रोंडा राउजी & बैकी लिंच के वापसी पर अपेडट, AEW सुपरस्टार WrestleMania 37 में था मौजूद 

रोंडा राउजी, बैकी लिंच & द फीन्ड
रोंडा राउजी, बैकी लिंच & द फीन्ड

WWE का बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 अब समाप्त हो चुका है और इस शानदार इवेंट के दोनों दिन कई यादगार पल देखने को मिले। वैसे तो WrestleMania हर साल ही काफी स्पेशल होता है लेकिन इस साल शो ज्यादा महत्वपूर्ण था क्योंकि इस शो के दौरान लंबे समय बाद एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी देखने को मिली थी। आपको बता दें, WrestleMania 37 के दौरान एरीना में मौजूद फैंस को कुछ जाने-माने चेहरे देखने को मिले थे।

ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 2 में की हैं

एक AEW स्टार को इस इवेंट के दौरान क्राउड में देखा गया था जबकि कुछ वीडियो फुटेज सामने आई हैं जिनमें बो डैलस को रेमंड जेम्स स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बैकी लिंच और रोंडा राउजी के वापसी को लेकर भी अपडेट्स सामने आ रहे हैं। आइए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।

5- AEW सुपरस्टार मीरो उर्फ रूसेव WWE WrestleMania 37 में मौजूद थे

WWE सुपरस्टार लाना WrestleMania 37 के पहले दिन टैग टीम टर्नमॉयल मैच का हिस्सा थी, हालांकि, वह यह मैच हार गई थी लेकिन इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार ऑडियंस के रूप में उन्हें परफॉर्म करते हुए देख रहे थे। लाना ने खुद ट्विटर के जरिए कंफर्म किया कि उनके पति मीरो और पिता रेमंड जेम्स स्टेडियम में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में नई Raw विमेंस चैंपियन बनीं रिया रिप्ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए

यही नहीं, लाना ने अपने ट्वीट के जरिए खुलासा किया कि क्राउड में उनके पिता और पति मीरो के होने का पता चलने के बाद वह काफी हैरान रह गई थी। Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि मीरो ने अपने वाइफ लाना को सपोर्ट करने के लिए बैकस्टेज के बजाए क्राउड के बीच में से शो देखने का फैसला किया। इसके अलावा यह भी खबर सामने आई थी कि WrestleMania वीक के दौरान मीरो टैलेंट होटल में मौजूद थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- निकी बैला के WWE में इन-रिंग वापसी पर अपेडट

WWE WrestleMania वीक के दौरान बैला ट्विन्स को हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। वहीं, निकी और ब्री बैला के बेली के साथ झड़प के बाद उनके रिंग में वापसी करने की अफवाहें सामने आने लगी। बैला ट्विन्स रिंग में वापसी करने को इच्छुक हैं, हालांकि, निकी बैला के इन-रिंग मेडिकल स्टेटस को अनिश्चितता है।

निकी का मानना है कि उन्हें रेसलिंग करने की अनुमति मिल चुकी है, हालांकि, Fightful Select के रिपोर्ट की माने तो WWE में बैकस्टेज मौजूद लोग यह नहीं मानते हैं कि निकी बैला को रेसलिंग करने की अनुमति मिली है।

3- बो डैलस WWE WrestleMania 37 शो के दौरान नजर आए

youtube-cover

एक फैन जो कि WrestleMania 37 के दौरान एरीना में मौजूद था, उसने यूट्यूब पर एक फुटेज रिलीज की है जिसमें WWE सुपरस्टार्स रेमंड जेम्स स्टेडियम छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में 2:32 मिनट पर बो डैलस नजर आए थे और कई फैंस का मानना है कि बो डैलस, द फीन्ड का मास्क पहनकर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ रहे थे।

आपको बता दें, द फीन्ड को WrestleMania 37 के दूसरे दिन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि बो डैलस, द फीन्ड के रूप में रेसलिंग कर रहे थे और यह केवल अफवाह हो सकती है।

2- WWE WrestleMania 37 को लेकर बैकस्टेज नोट्स

youtube-cover

Fightful Select ने WWE बैकस्टेज से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स की माने तो पेय्टन रॉयस बैकस्टेज मौजूद थी लेकिन उन्हें शो का हिस्सा नहीं बनाया गया। वहीं, जिंदर महल और आईवार भी रिंग गियर में मौजूद थे। हालांकि, आईवार अपने पार्टनर एरिक के साथ इस हफ्ते Raw में वापसी कर चुके हैं।

Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि WWE ने WrestleMania 37 के ओपनिंग सैगमेंट के लिए सुपरस्टार्स को उनके इन-रिंग गियर नें आने को कहा था। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार थे जिन्हें उनके WrestleMania मोमेंट के लिए इन-रिंग गियर में आने का आदेश नहीं दिया गया था। यही नहीं, WrestleMania 37 पहले आए तूफान से हुई तबाही को ठीक करने के लिए WWE ने काफी तेजी से काम कराया था।

1- रोंडा राउजी और बैकी लिंच के WWE में वापसी पर अपेडट

WrestleMania 37 नाईट 1 के बाद बैकी लिंच द्वारा गुप्त मैसेज के साथ पोस्ट किये गए पिक्चर की वजह से कई फैंस को लगा कि शो के दूसरे दिन उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला लेकिन ऐसा लग रहा है कि लिंच की जल्द ही वापसी हो सकती है।

WWE प्रेसिडेंट और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर निक खान ने यह बात कंफर्म की है कि बैकी और रोंडा राउजी की जल्द ही वापसी होने वाली है। हालांकि, डेव मैल्टजर के रिपोर्ट्स की माने तो रोंडा राउजी का 10 अप्रैल को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था लेकिन संभावना यह भी है कि उन्होंने पहले ही नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हो।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now