WWE का बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 अब समाप्त हो चुका है और इस शानदार इवेंट के दोनों दिन कई यादगार पल देखने को मिले। वैसे तो WrestleMania हर साल ही काफी स्पेशल होता है लेकिन इस साल शो ज्यादा महत्वपूर्ण था क्योंकि इस शो के दौरान लंबे समय बाद एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी देखने को मिली थी। आपको बता दें, WrestleMania 37 के दौरान एरीना में मौजूद फैंस को कुछ जाने-माने चेहरे देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 2 में की हैंएक AEW स्टार को इस इवेंट के दौरान क्राउड में देखा गया था जबकि कुछ वीडियो फुटेज सामने आई हैं जिनमें बो डैलस को रेमंड जेम्स स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बैकी लिंच और रोंडा राउजी के वापसी को लेकर भी अपडेट्स सामने आ रहे हैं। आइए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- AEW सुपरस्टार मीरो उर्फ रूसेव WWE WrestleMania 37 में मौजूद थेI wouldn’t miss your match for the world. I love you! https://t.co/iCspvhTN23— Miro (@ToBeMiro) April 11, 2021WWE सुपरस्टार लाना WrestleMania 37 के पहले दिन टैग टीम टर्नमॉयल मैच का हिस्सा थी, हालांकि, वह यह मैच हार गई थी लेकिन इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार ऑडियंस के रूप में उन्हें परफॉर्म करते हुए देख रहे थे। लाना ने खुद ट्विटर के जरिए कंफर्म किया कि उनके पति मीरो और पिता रेमंड जेम्स स्टेडियम में मौजूद थे।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में नई Raw विमेंस चैंपियन बनीं रिया रिप्ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिएयही नहीं, लाना ने अपने ट्वीट के जरिए खुलासा किया कि क्राउड में उनके पिता और पति मीरो के होने का पता चलने के बाद वह काफी हैरान रह गई थी। Fightful Select ने अपने रिपोर्ट में बताया कि मीरो ने अपने वाइफ लाना को सपोर्ट करने के लिए बैकस्टेज के बजाए क्राउड के बीच में से शो देखने का फैसला किया। इसके अलावा यह भी खबर सामने आई थी कि WrestleMania वीक के दौरान मीरो टैलेंट होटल में मौजूद थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।