अब से कुछ हफ्तों में रॉयल रंबल होने वाला है। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ भी काफी अच्छी थी। इस शो में हमें हल्क होगन, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की वापसी होते हुए भी दिखी थी। इसके अलावा हमें साशा बैंक्स की तरफ से ही एक शानदार मैच देखने को मिला था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।
इस बारे में कोई शक नहीं है कि कंपनी चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए काफी कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी फैंस ज्यादा खुश नहीं हुए हैं।इस समय मंडे नाइट रॉ में बुकिंग ख़राब चल रही है लेकिन पहले के मुकाबले थोड़े सुधर तो जरूर हुए हैं। इस हफ्ते कंपनी कई ऐसी चीज़ों को इशारों के जरिये बता गई जिनपर आपका ध्यान नहीं गया होगा।
#5 साशा बैंक्स एक हील बनने वाली हैं
साशा बैंक्स ने इस हफ्ते रॉ में नाया जैक्स का सामना किया था। इस मैच को उन्होंने जीत भी लिया और अब वह रॉयल रंबल पीपीवी में रोंडा राउजी का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए करने वाली हैं। काफी समय के बाद साशा को किसी टाइटल के लिए लड़ने का मौका दिया जा रहा है और ये काफी अच्छी बात है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि साशा एक अच्छी महिला रैसलर हैं और अब तो उनकी बुकिंग भी अच्छी होती हुई दिख रही है। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर साशा एक हील रैसलर की तरह काम करके रोंडा राउजी को कड़ी टक्कर दें। अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे और इससे रोंडा को भी एक ताक़तवर विरोधी मिल जाएगा।
Get WWE News in Hindi Here
#4 रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना ड्रू मैकइंटायर को एक बड़ा सुपरस्टार बना देंगे
ड्रू मैकइंटायर एक बड़े हील रैसलर हैं और इस बात को हर फैन जानता है। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर और कर्ट एंगल जैसे रैसलर्स को हराया है और ऐसा ही वह जॉन सीना के खिलाफ भी कर सकते हैं।
सीना को फैंस अबतक का सबसे शानदार रैसलर मानते हैं और ऐसे में अगर मैकइंटायर को उनके खिलाफ जीत मिल जाती है तो काफी अच्छा होगा। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने जॉन सीना को डिस्टर्ब करते हुए एक प्रोमो भी दिया था।
इससे तो यही लग रहा है कि आने वाले कुछ समय में हमें दोनों रैसलर्स के बीच एक मैच दिखने वाला है। अगर ऐसा होता है तो दोनों को रैसलमेनिया के लिए बुक करना चाहिए। ये कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है और इसमें अगर मैकइंटायर की जीत होती है तो उनका करियर काफी अच्छा बन जाएगा।
इस साल तो दोनों रैसलर्स रॉयल रंबल में लड़ने वाले हैं और यही से इनकी दुश्मनी शुरू हो सकती है।
#3 सैथ रॉलिंस ही लैसनर को हराएंगे
सैथ रॉलिंस हमेशा से ही अच्छा काम करते हुए आए हैं। इस हफ्ते की रॉ में भी उन्होंने शानदार काम किया था। विंस मैकमैहन भी उन्हें एक बड़ा पुश देते हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि वह इस साल के रॉयल रंबल मैच को भी जीत सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो वह रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का ही सामना करेंगे और उन्हें हराकर ही वापस लौटेंगे।
अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे। रॉलिंस पहले भी कई बार ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बोल चुके हैं और ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर वह बीस्ट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं। इस हफ्ते उनकी दुश्मनी लैश्ले के साथ शुरू हुई और अब इन दोनों की दुश्मनी से रॉलिंस को काफी फायदा होगा।
#2 कोई रैसलर आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने से रोक लेगा
इस हफ्ते रॉ में लैसनर और स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ था। दोनों रैसलर्स ने ज्यादा कुछ तो नहीं किया लेकिन इससे WWE एक बात ज़रूर बता गई।
पहले तो लैसनर रिंग में भी नहीं आ रहे थे लेकिन स्ट्रोमैन ने उनके खिलाफ कुछ शब्द बोले और फिर लैसनर रिंग की ओर आने लगे। लेकिन वह रिंग के पास आते ही वापस मुड़ गए।
अफ़वाहों के अनुसार रॉलिंस बनाम लैसनर रैसलमेनिया 35 में होगा और अगर ये सच है तो किसी ना किसी तरीके से स्ट्रोमैन को हारना होगा। पिछली बार उनकी हार कॉर्बिन के कारण हुई थी और इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।
#1 द रिवाइवल को पुश देना सिर्फ एक छोटा विचार है जिसपर कंपनी ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है
ये काफी शर्म की बात है कि इस समय रॉ टैग टीम डिवीज़न की हालत काफी ख़राब चल रही है। इस डिवीज़न में काफी सारे शानदार रैसलर्स हैं लेकिन इनका इस्तेमाल कंपनी ठीक तरह से नहीं कर रही है। द रिवाइवल भी एक अच्छी टीम है और दोनों रैसलर्स काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन इन दोनों की बुकिंग भी काफी समय तक ख़राब ही थी।
WWE इनके मुक़ाबलों का अंत काफी ख़राब तरीके से कर रही है और इससे ऐसा ही लग रहा है कि उन्हें इस डिविज़न को बड़ा बढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर ऐसा ही रहा तो ये डिविज़न बर्बाद हो जाएगा।